Akshay Kumar: सुपरस्टार अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अक्षय कुमार के 90 के दशक के इस वीडियो को देख कर लोग अक्षय की खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, ये वीडियो तब का है जब अक्षय सुपरस्टार या एक्टर नहीं सिर्फ एक मॉडल थे। अक्षय कुमार नए-नए इंडस्ट्री में आए थे। ऐसे में उन्होंने पहली बार स्क्रीन टेस्ट कराया था।

यही वो वीडियो है जिसमें अक्षय स्क्रीन टेस्ट देते दिख रह हैं। अक्षय कुमार एक्टिंग के अलावा खाना बनाना और मार्शल आर्ट्स भी जानते थे। इस वीडियो में अक्षय अपनी स्किल्स का भी बखूबी इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। इस स्क्रीन टेस्ट के दौरान अक्षय पूरी तरह से कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं। वीडियो देख ये भी लग रहा है कि वह अपनी परफॉर्मेंस के जरिए सामने वाले को हर तरह से इंप्रेस और कन्वेंस करना चाहते हैं।

दरअसल, ये वीडियो सेलेब्स चैट शो ‘जीना इसी का नाम है’ में दिखाया गया था। शो से इस फुटेज को कट कर के सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा डाला गया जो कि अब खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर अक्षय के फैंस उनके इस स्टाइल पर फिदा नजर आ रहे हैं। कोई कह रहा है अक्षय कितने जमीन से जुड़े हैं, तो कोई कह रहा है ‘अक्षय: द प्योर टैलेंट।’

वीडियो में फारुख शेख ‘जीना इसी का नाम है’ शो में नजर आते हैं उनके साथ अक्षय भी दिखाई देते हैं। ऐसे में शो के दौरान अक्षय कुमार को उनके स्क्रीन टेस्ट का वीडियो दिखाया जाता है, जिसे देख कर अक्षय सरप्राइज हो जाते हैं।

इस वीडियो में अक्षय कुमार मार्शल आर्ट करते और ऐक्ट्रेस नगमा के साथ रोमांटिक सीन करते दिखते हैं। इस वीडियो को देखते ही अक्षय खुद को देख हंस पड़ते हैं। अक्षय इस बीच कहते सुने जाते हैं ‘बाल कितने बड़े हैं।’

अक्षय इस वीडियो को देख फारुख से कहते हैं- ‘आप काम से निकलवाएंगे हमें।’ बता दें, अक्षय ने अपने वक्त में खूब स्ट्रगल किया था। फिल्मों में जगह पाने के लिए अक्षय ने ढेरों ऑडिशन दिए। जिनमें उनके नसीब में ‘सौगंध’ आई। साल 1991 में आई फिल्म सौगंध से ही अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी।