बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार 8 सितंबर को 56 साल के हो गए हैं। अपने जन्मदिन पर अक्षय बेटे आरव के साथ उज्जैन के प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करते नजर आए। एक्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अक्षय मंदिर परिसर में पूजा करते नजर आए और उन तस्वीरों में क्रिकेटर शिखर धवन को भी देखा गया।
एक्टर का एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें अक्की बहुत ही श्रद्वा से पूजा करते दिख रहे हैं। उनकी आंखें बंद हैं और वह भगवान के आगे हाथ जोड़कर खड़े हैं। उनके बेटे आरव भी साथ में बैठे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर के दर्शन करने भी पहुंचे थे।
बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अभिनेता को शुभकामनाएं दीं। सुनील शेट्टी ने लिखा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अक्की। आपका जन्मदिन मंगलमय हो मेरे दोस्त।” अजय देवगन ने लिखा, “कभी हेलीकॉप्टर से लटके के, कभी कोयले की खदान में घुसे… अगर आपको बचाव की जरूरत है, तो अक्षयकुमार से संपर्क करें। इस साल आपके सभी मिशनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं।” जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
अक्षय हाल ही में पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म ‘ओएमजी 2’ में नजर आए थे। अभिनेता ने अपनी पिछली कुछ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बाद ‘ओएमजी 2’ से वापसी की है। हालांकि इस फिल्म को लेकर भी रिलीज से पहले ही काफी विवाद खड़ा हो गया था। बावजूद इसके फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर चुकी है।
OMG 2 सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ के साथ रिलीज हुई थी। सनी देओल की फिल्म ने पहले ही दिन फिल्म को कड़ी टक्कर देते हुए पछाड़ दिया। Gadar 2 अब तक 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। जबकि अक्षय की फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है। लेकिन अक्की की पिछली कुछ फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है।