अक्षय कुमार आज 58 साल के हो गए हैं, उनके करियर के बारे में तो काफी बात होती है आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं। हम बताएंगे उनकी और ट्विंकल खन्ना की मुलाकात कैसे हुई थी और कैसे वो एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। वैसे तो बॉलीवुड कई लव स्टोरीज से भरा पड़ा है, लेकिन इनकी प्रेम कहानी भी कुछ कम नहीं है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की प्रेम कहानी हंसी, प्यार और साथ से भरा एक सफर है। बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेबाक बेटी ट्विंकल खन्ना एक दूसरे से काफी अलग हैं, लेकिन कहते हैं प्यार सच्चा हो तो सब मुमकिन है। दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्मफेयर मैगजीन के शूट के दौरान हुई थी। अक्षय को पहली नजर में ही ट्विंकल पसंद आ गई थीं, वहीं ट्विंकल ने उन्हें एक आम एक्टर समझा था। दोनों मिले भले ही मैगजीन शूट के लिए हों, लेकिन इनकी लव स्टोरी फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ के सेट पर शुरू हुई थी।

1999 में आई इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार की चिंगारी भड़की थी और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे। अक्षय को ये पसंद आया कि बहुत बुद्धिमान और स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी थीं, वहीं दूसरी ओर, ट्विंकल को अक्षय की ईमानदारी और डेडिकेशन पसंद आया।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सब एक अफेयर से शुरू हुआ था? करण जौहर के चैट शो, ‘कॉफी विद करण’ में, ट्विंकल ने खुलासा किया, “मैं एक लंबे रिश्ते से बाहर आई थी, और मैं जिंदगी में पहली बार एक अफेयर करना चाहती थी। इसलिए मैंने तय किया कि मैं ऐसा करूंगी। वो तो बस, ‘छह फीट की चॉकलेट आइसक्रीम’ थी। मैं उसके साथ एक अफेयर करने वाली थी, और ये पंद्रह दिन तक चलने वाला था।”

यह भी पढ़ें: 400 से ज्यादा फिल्में, कई बंगले और गाड़ियां; किसी राजा से कम नहीं ममूटी की लाइफ, 340 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक

एक शर्त हारीं और करनी पड़ी शादी

बता दें कि जब अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया, तो वो तुरंत राजी नहीं हुईं। उनके करियर को लेकर बड़े-बड़े प्लान थे और वो इतनी कम उम्र में घर बसाने के लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय से इसलिए शादी की क्योंकि वो एक शर्त हार गई थीं? दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने एक अनोखी शर्त रखी थी कि अगर उनकी फिल्म ‘मेला’ (2000) बॉक्स-ऑफिस पर हिट हो गई, तो वो उनसे शादी नहीं करेंगी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था; ‘मेला’ फ्लॉप हो गई, और ट्विंकल ने अपना वादा निभाया।

यह भी पढे़ं:‘मैंने 250 से ज्यादा मूवी किया है’, Rise and Fall में पवन सिंह ने आकृति सिंह को दिया फिल्मों में ब्रेक देने का ऑफर, यूजर्स बोले- इनसे दूर ही रहो

इस जोड़े ने 17 जनवरी, 2001 को एक निजी समारोह में, करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में, शादी के बंधन में बंध गए। खबरों के मुताबिक, इस जोड़े ने डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के घर पर सिर्फ 50 लोगों की मौजूदगी में शादी की। अभिनेता आमिर खान और निर्देशक धर्मेश दर्शन उनकी शादी में गिने-चुने मेहमानों में शामिल थे।