आयुर्वेद-एलोपैथी की बहस के बीच अब बाबा रामदेव ने बॉलीवुड सुपरस्टार Akshay Kumar का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार जमकर आयुर्वेद की तारीफ करते दिख रहे हैं। साथ ही वह कहते हैं कि उन्हें एलोपैथी से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन ऐसी कोई बीमारी नहीं है जिसका इलाज आयुर्वेद में संभव न हो।

अक्षय कुमार के इस वीडियो को शेयर करते हुए बाबा रामदेव ने अक्षय को कोट कर लिखा है- ‘आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड अम्बेसडर बनें। सिंपल और हेल्दी लाइफ जिएं। चलिए दुनिया को दिखा देते हैं, कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है, वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है-अक्षय कुमार, साभार।’

अक्षय कुमार अपने वीडियो में कहते दिखते है- ‘बहुत कम लोग मेरे बारे में जानते हैं कि मैं पिछले 25 सालों से आयुर्वेद फॉलो करता आ रहा हूं। जो इस बारे मैंने आयुर्वेद को लेकर अनुभव किए हैं वो तो कमाल हैं। जैसे कभी कभी आप लोग अपनी कार और बाइक की सर्विसिंग कराते हैं वैसे ही 14 दिन मैंने अपनी बॉडी की सर्विसिंग कराई।’

अक्षय कहते हैं- ‘वहां मैंने ये जाना कि शायद हमें ये अंदाजा भी नहीं है कि आयुर्वेद के रूप में भगवान ने हमारे देश को कितना बड़ा खजाना दे रखा है। हम इस खजाने की कदर ही नहीं कर रहे हैं।’

अक्षय आगे कहते हैं- ‘हम अंग्रेजी दवाइयों की गोलियां खा कर, प्रोटीनशेक पीकर जीने को जीना कहते हैं। किसी विदेशी स्पा में जाकर फैंसी मसाज करा कर अच्छी सेहत ढूंढ रहे हैं। मजे की बात बताऊं..जिन विदेशी लोगों के इलाज हम अपना रहे हैं, वो हिंदुस्तान आकर हमारे आयुर्वेद से ट्रीटमेंट कराते हैं। क्या यार कब समझेंगे हम अपनी चीज की कीमत को।’

एलोपैथी को लेकर अक्षय कहते हैं- ‘देखो भैया मुझे ऐलोपैथी या उसके इलाज से कोई प्रॉब्लम नहीं है। वो अपनी जगह बहुत अच्छी है। लेकिन हम अपने ट्रेडिशन मेडिसिन के तरीकों को क्यों भूल रहे हैं? हां मैंने ये सुना है कि आयुर्वेद में कई लोग धोखेबाजी करते हैं चीटिंग करते हैं चीजों में मिलावट कर देते हैं। लेकिन अगर आप सही ऑथेंटिक जगह जाओ तो मैं शर्त लगाने को तैयार हूं कि ऐसी कोई बीमारी नहीं है जिसका इलाज हमारे ट्रेडिशन मेडिसिन सिस्टम में नहीं हैा।’