Akshay Kumar and Kareena Kapoor: अक्षय कुमार बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ कहे जाते हैं। अपनी हर को-एक्ट्रेस के साथ अक्षय खूब मस्ती-मजाक और प्रैंक करते हैं। ऐसे में करीना कपूर खान बताती हैं कि हाल ही में अक्षय ने ये पता लगा लिया कि उनके फोन का पासवर्ड क्या हो सकता है। इतना ही नहीं अक्षय ने करीना के फोन को तुक्के वाले पासवर्ड से खोल भी दिया। दरअसल, एक्ट्रेस करीना कपूर अरबाज खान के चैट शो ‘पिंच बाय अरबाज खान’ में पहुंची थीं।

यहां अरबाज ने करीना से पूछा कि क्या आपके फोन का पासवर्ड किसी को पता है? तो इस पर करीना ने जवाब दिया कि आज ही अक्षय कुमार को पता चल गया। करीना ने अरबाज को बताया, ‘हम लोग शूट कर रहे थे, तभी उन्होंने मेरा फोन उठाया और वह मेरे फोन का पासवर्ड गेस करने लगे। तभी दूसरी बार ट्राय करने पर उन्होंने पासवर्ड से फोन को खोल दिया। लेकिन अब मैं अपना पासवर्ड रिवील नहीं कर सकती। वह बहुत स्मार्ट हैं, खास तौर पर नंबर्स के साथ तो वह बहुत शातिर हैं।’

बता दें, करीना अरबाज के चैट शो में गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं। इस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग चैट शो का फॉर्मेट बाकी चैट शोजे से अलग है। शो में गेस्ट सेलेब्स को बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर ट्रोल्स उनके बारे में क्या-क्या बातें कर रहे हैं और क्या ताना दे रहे हैं। ऐसे में अरबाज ने करीना को भी बताया कि एक यूजर ने उनके लिए लिखा- ‘आंटी’। ऐसे में करीना ने वह कमेंट खुद पढ़े – ‘अब तुम आंटी हो टीनएजर की तरह बिहेव मत करो।’ यह पढ़ते ही करीना कपूर शक्ल बनाती दिखीं। देखें वीडियो:-

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)