Akshay Kumar and John Abraham Photo Went Viral: अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की दोस्ती के चर्चे बी-टाउन से लेकर फैन्स तक हैं। गर्म मसाला और देसी ब्यॉज समेत कई हिट फिल्मों में काम कर चुके अक्षय-जॉन की अब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों स्टार्स की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर दोनों के मजे ले रहे हैं। यूजर्स चंद्रयान-2 की स्क्रिप्ट के लिए लड़ने की बात कहकर स्टार्स के मजे ले रहे हैं।
अक्षय कुमार ने जॉन संग इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- देसी ब्यॉज के लिए थोड़ा शोर मचाइए। हम हमेशा एक साथ होने पर दंगा करते हैं। अक्षय ने हैशटैग के साथ लिखा- दूसरी मां से मिला भाई। इस तस्वीर में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम की पीठ पर चढ़े हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है।
एक यूजर ने लिखा- खूब स्क्रिप्ट मिल रही है, मोदी जी का शुक्रिया करो। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- अक्षय-जॉन की चंद्रयान-2 की स्क्रिप्ट के लिए लड़ने वाली रेयर तस्वीर। वहीं एक यूजर ने लिखा- कोई स्क्रिप्ट मिल गई क्या। एक इंस्टाग्राम लिखता है- मस्का लगा रहे हैं चंद्रयान-2 की स्क्रिप्ट के लिए। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘देसी ब्यॉज’ फिल्म के सीक्वल को लाने की बात कही है।
करियर की बात करें तो अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मंगल’ है। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक होने के कारण अक्षय इन दिनों प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और शरमन जोशी हैं। वहीं जॉन की फिल्म ‘बटला हाउस’ भी 15 अगस्त को रिलीज होगी। जॉन अपकमिंग फिल्म ‘पागलपंती’ में भी नजर आएंगे।