बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार (Akshay kumar) की फिल्में पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। उनकी कोई भी फिल्म आती है तो वो अच्छे रिव्यू के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो जाती हैं। साल 2022से अब तक करीब 12 फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन, इसमें से केवल एक हिट की कैटेगरी में शामिल हो पाई हैं बाकी कि 10 फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। वहीं, एक फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की हिट और फ्लॉप को लेकर चर्चा जारी है। ट्रेड एक्सपर्ट कमल नाहटा तक ने इसकी कमाई के आंकड़ों के गलत होने का दावा किया था। ऐसे में अब अक्षय कुमार फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसे 18 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। इस पर फैंस और क्रिटिक्स की नजर है कि ये एक्टर के लिए कुछ बेहतर कर सकती है। ऐसे में चलिए आपको हैं क्यों इससे लोगों को ज्यादा उम्मीदें हैं।
‘केसरी 2’ इस साल 2025 की अक्षय कुमार की दूसरी बड़े बजट की फिल्म है, जिसे रिलीज किया जा रहा है। इस साल की उनकी पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ थी, जो ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार हिट रही लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स के दावों के अनुसार फिल्म की कमाई झूठी दिखाई गई है। ऐसे में इसके हिट और फ्लॉप संशय बरकरार है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार कोई पहली बार सच्ची घटना पर आधारित फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं। इसके पहले भी वो करीब 11 फिल्मों में काम कर चुके हैं जिसमें, अभी तक 7 हिट रहीं और 4 फ्लॉप साबित हुईं। उनके लिए सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्में लकी मानी जाती हैं। इसकी वजह से लोगों की निगाहें ‘केसरी 2’ पर भी टिकी हुई है। इसका पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा है।
11 फिल्में, 7 हिट और 4 फ्लॉप…
अब अगर अक्षय कुमार की सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्मों के बारे में बात की जाए तो इस लिस्ट में 11 फिल्में हैं, जिसमें 7 हिट और 4 फ्लॉप हैं। इस लिस्ट में ‘एयरलिफ्ट’ (सुपरहिट), ‘पैडमैन’ (हिट), ‘गोल्ड 2.0’ (हिट), ‘केसरी’ (ब्लॉकबस्टर), ‘मिशन मंगल’ (ब्लॉकबस्टर), ‘स्काई फोर्स’ (हिट) और ‘रुस्तम’ (हिट) जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं। वहीं, फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट जरा छोटी है। इसमें ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (फ्लॉप), ‘सरफिरा’ (फ्लॉप), ‘मिशन रानीगंज’ (फ्लॉप), ‘बैल बॉटम’ (फ्लॉप) जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं।
‘केसरी’ का सीक्वल है ‘केसरी 2’, ब्लॉकबस्टर रही थी फिल्म
अक्षय कुमार की ‘केसरी’ को 2019 में रिलीज हुई थी। इसका सीक्वल ‘केसरी 2’ आ रही है, जो कि जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 की सच्ची घटना से प्रेरित है। वहीं, इसका पहला पार्ट ‘केसरी’ की कहानी ब्रिटिश इंडियन आर्मी के सैनिक हवलदार ईशर सिंह की थी। इसमें दिखाया गया था कि कैसे सारागढ़ी में 21 बहादुर सिखों ने युद्ध लड़ा था। उनकी बहादुरी की गाथा वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सैकनिल्क के अनुसार, इंडिया में 155.70 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, फिल्म ने दुनियाभर में 208.80 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में अब देखना होगा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी लोगों के कितने हद तक झकझोरती है और इसे बॉक्स ऑफिस पर अक्षय को सफलता दिलाने में लकी साबित हो पाती है या नहीं।
3 साल में दी 12 फिल्में, 10 रहीं फ्लॉप
गौरतलब है कि अक्षय कुमार के करियर का ग्राफ लगातार गिर रहा है। लॉकडाउन और कोरोना काल के बाद से 3 साल में 12 फिल्में दी है। इसमें 10 फ्लॉप रहीं। एक के हिट और फ्लॉप पर विवाद जारी है। उनकी फ्लॉप फिल्मों की बात की जाए तो इसमें ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’, ‘कटपुतली’, ‘सेल्फी’, ‘मिशन रानीगंज’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सरफिरा’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्में हैं। वहीं, एक हिट फिल्म OMG 2 रही थी।
आखिरी बार ‘स्काईफोर्स’ में आए नजर
अक्षय कुमार के लिए साल 2025 की शुरुआत ठीक-ठाक रही। इस साल उनकी पहली फिल्म ‘स्काईफोर्स’ आई, जो कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना के एक मिशन की कहानी है। ये फिल्म असली जिंदगी के हीरो स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोपय्या देवय्या की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो इस मिशन के दौरान मिसिंग हो जाते हैं फिर कभी लौटकर नहीं आते हैं। इसमें अक्षय के साथ वीर पहाड़िया भी थे, जिन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था। 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्काईफोर्स’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर विवाद जारी है। हालांकि, ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार ये हिट रही। सैकनिल्क की मानें तो 112.75 करोड़ और दुनियाभर में 149 करोड़ का कलेक्शन हुआ है।
ऊपर आपने अक्षय कुमार की सभी फिल्में देखी, जो किसी ना किसी सच्ची घटना से प्रेरित है। ऐसे में देखा जाए तो सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्में कहीं ना कहीं एक्टर के लिए लकी हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय की फिल्म ‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है। अगर इस बार भी सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म हिट होती है तो ये मिथ भी सच साबित हो जाएगा कि खिलाड़ी कुमार के लिए सच्ची घटना से प्रेरित फिल्में लकी हैं।
2 साल 11 फिल्में, 1 हिट तो 10 रहीं फ्लॉप, अक्षय कुमार ने करियर में देखे हैं काफी उतार-चढ़ाव