समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा लेकर बुंदेलखंड पहुंचे। उनकी जनसभा में अच्छी-खासी तादाद में लोग दिखे। अखिलेश की इसी जनसभा का एक वीडियो पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और इस बहाने बीजेपी पर निशाना भी साधा। पूर्व आईएएस ने तंज कसते हुए पूछा- ‘बीजेपी के लिए भीड़ कौन जुटाएगा? डीएम या रोडवेज की बसें?’
सूर्य प्रताप सिंह ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण, उत्तर प्रदेश में बदलाव की तेज आंधी चल रही है।’ उन्होंने अखिलेश की सभा का विश्लेषण करते हुए अपना एक वीडियो जारी किया और लिखा, ‘बुंदेलखंड में अखिलेश के रथ पर टूट पड़ा लाखों का जनसैलाब। भाजपा का गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र से BJP साफ़ होने के आसार।’
उधर, समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने एक ट्वीट किया और कहा- ‘हार की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। जाती हुई सरकार का भ्रष्टाचार छुपाने के लिए तरह तरह के हथकंड़े आजमाए जा रहे हैं फिर भी नैरेटिव सेट नही हो पा रहा है। आज केशव जी पर बांदा से समाजवादी विजय यात्रा का असर हुआ है।’
कॉमेडियन राजीव निगम ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा- ‘मोदी और योगी वैसे ही चार घंटे सोते हैं, अखिलेश ऐसी रैली करके उनके चार घंटे की नींद भी हराम कर रहे हैं।’
बता दें, बांदा के राजकीय इंटर कालेज मैदान से पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विजय यात्रा की शुरुआत की। यहां रैली में उन्होंने जनता से सवाल किया कि उन्हें अब योगी सरकार चाहिए या फिर योग्य सरकार।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लैपटॉप चला नहीं सकते वो दे भी नहीं सकते। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार के राज में अपराध और बढ़े हैं। अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा- ‘बुंदेलखंड में साढ़े चार सालों में योगी सरकार ने कुछ नहीं किया, यहां के 32 लाख लोग गरीब हैं।’