उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित की जा चुकी हैं। सात चरणों में होने वाले इस विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को घोषित किया जाएगा। चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने जोरों-शोरों से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। जहां एक तरफ सत्ताधारी दल लगातार अपने कामों को गिनाते नहीं थक रहा है तो वहीं विपक्षी दल उनपर तंज कसने और उनकी नाकामियों को गिनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। चुनाव के सिलसिले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एबीपी को इंटरव्यू दिया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए उनके रथ को चाऊमीन का ठेला तक कह दिया। दरअसल, उनसे पत्रकार ने सवाल किया, “आप भाजपा के रथ को चाऊमीन का ठेला कह देते हैं और आपका रथ विजय रथ? ये कौन सी बात हुई?” उनकी बात का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “मैंने तस्वीरें देखीं हैं उनकी। दूर से उन्हें देखोगे तो वह चाऊमीन बनाने वाले ठेले जैसे लगेंगे।”

अखिलेश यादव ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, “भाजपा ने केवल उसपर अपना झंडा लगा लिया है। कई जगह जहां उनकी जनविश्वास यात्रा निकली। उसमें उतने लोग भी नहीं थे, जितने चाऊमीन के के ठेले पर शाम को खड़े होते हैं। उन्हें असल में जनविश्वास यात्रा नहीं निकालनी चाहिए थी, उन्हें जन-माफी यात्रा निकालनी चाहिए।”

अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “भारतीय जनता पार्टी चुनाव को अलग रंग देना चाहेगी। क्योंकि जब उनके हाथ में चीजें नहीं बचेंगी तो वह असली और बुनियादी मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। आज देखिये प्रदेश में कितनी महंगी बिजली है। मुख्यमंत्री आजतक बिजली के कारखानों के नाम तक नहीं रट पाए हैं।”

भाजपा द्वारा राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और मथुरा को अपनी उपलब्धि बताने पर सपा प्रमुख ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का फैसला हर नागरिक मानेगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दे दिया तो भाजपा भी उसके खिलाफ नहीं जा सकती है। लेकिन भाजपा जानबूझकर जल्दी नहीं बना रही है।”