Akash Ambani-Shloka Mehta Wedding: धीरूभाई अंबानी के पोते आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हुई है। बीते शनिवार को आकाश और श्लोका शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 9 मार्च दिन में आकाश की बारात श्लोका के द्वार पर पहुंचने के लिए रवाना हुई। ऐसे में बारात के चलने से पहले अंबानी परिवार ने अपने पुरखों की पूजा-अर्चना की। पोते आकाश ने धीरूभाई अंबानी की तस्वीर पर हार चढ़ाकर तिलक किया। इसके बाद आकाश ने प्रणाम कर दादा धीरूभाई अंबानी का आशीर्वाद लिया।

सोशल मीडिया पर मुकेश के बेटे आकाश-श्लोका की शादी की तस्वीरें और वीडियोज काफी वायरल हो रही हैं। ऐसे में ये वीडियो भी सामने आया है जिसमें आकाश दादा धीरूभाई अंबानी की तस्वीर पर माथे पर तिलक कर रहे हैं। अंबानी परिवार का ये इमोशनल पल सोशल मीडिया पर इस वीडियो के जरिए खूब देखा जा रहा है।  वीडियो में धीरूअंबानी की बहू और आकाश की मॉम नीता अंबानी भी दिखाई दे रही हैं। नीता के हाथ में आरती की थाल है। नीता के बगल में बेटी ईशा अंबानी खड़ी हैं वह लगातार घंटी बजाती दिख रही हैं। देखें वीडियो:-

बता दें, आकाश और श्लोका की शादी मुंबई में धूमधाम से की गई। अंबानी परिवार की इस शादी की रंगत अगले तीन दिन तक मुंबई में जमेगी। यह शादी समारोह तीन दिन तक चलता रहेगा। अंबानी के बेटे की शादी में बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स-सुपरस्टार्स ने शिरकत की। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। शादी में शाहरुख खान और करण जौहर दिल खोलकर डांस करते देखे गए।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)