Akasah Ambani Pre-wedding: अंबानी परिवार के बेटे आकाश अंबानी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्लोका मेहता के साथ शादी के बंधन में जल्द ही बंधने जा रहे हैं। 9 मार्च को आकाश अंबानी और श्लोका की शादी होगी। ऐसे में आकाश ने अपनी बैचलरेट पार्टी और प्री-वेडिंग पार्टी स्विट्जरलैंड में मनाई। इस पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अंबानी परिवार आकाश की प्री-वेडिंग पार्टी के जश्न में मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में शाहरुख खान नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के साथ डांस करते दिखाई देते हैं। वहीं ईशा और श्लोका भी वीडियो में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस बीच आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव को मंच पर लेकर आते हैं। किरण मुकेश अंबानी के साथ डांस करने लगती हैं। ऐसे में आमिर खान वीडियो में अकेले डांस करते नजर आते हैं। इस बीच आमिर अपने अगल-बगल के लोगों को देख कर हाथ पैर हिलाते भी नजर आते हैं। देखें वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/BuYHIt2AKxy/
बता दें, मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश की शादी श्लोका मेहता से होने जा रही है। कुछ वक्त पहले ही ईशा अंबानी की शादी हुई है। ईशा ने बिजनेसमैन आनंद पीरामल से शादी की है। ईशा की शादी भी बड़े धूमधाम से राजस्थान में की गई थी। इस शादी में भी सितारों का मेला लगा हुआ था। ईशा की शादी में शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन और अभिषेक ऐश्वर्या राय बच्चन तक बड़े सितारे आए हुए थे।
अब ईशा के भाई आकाश अंबानी की शादी की बारी है। ऐसे में आकाश की प्री-वेडिंग पार्टी में रणबीर कपूर और करण जौहर भी पहुंचे। बता दें, अंबानी ने इस पार्टी के लिए मेहमानों के लिए खासा इंतजाम किए हुए थे। मेहमानों की आवाजाही के लिए स्पेशली 2 प्लेन लगाए गए थे।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

