भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के सुसाइड केस में कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह (Samar Singh) को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। एक्ट्रेस की मां ने एक्टर पर आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसे ना देने के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में अब देसी स्टार की बनारस कोर्ट में 10 अप्रैल को पेशी होनी है। इसी बीच अब केस में नया मोड़ सामने आता नजर आ रहा है। आकांक्षा को लॉन्च करने वाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर ने कहा है कि समर को इस केस में केवल फंसाया जा रहा है। उन्होंने उनकी मैनेजिंग टीम पर सवालिया निशान उठाया है।
दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे को लॉन्च करने वाला कोई और नहीं बल्कि फिल्म ‘नमक हराम’ फेम आशी तिवारी (Ashi Tiwari) हैं। पहली बार एक्ट्रेस उनके साथ ही म्यूजिक वीडियो में रोमांस करते हुए नजर आई थी। आकांक्षा के सुसाइड केस में जहां कोर्ट में सुनवाई की जानी है, पुलिस एक्टर की रिमांड मांग रही है। इसी बीच आशी तिवारी उनके सपोर्ट में आए हैं साथ ही एक्ट्रेस के निधन पर दुख भी जताया है। वहीं, उन्होंने समर सिंह की मैनेजिंग टीम पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है।
आशी तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है। इसमें वो लिखते हैं कि ‘कभी भी मैनेजर जी हजुरी करने वालों को बिल्कुल ना रखें…आज जिस धारा में स्टे लग सकता था उसी धारा की वजह से अपना भाई समर सिंह जेल के अंदर है। भाई की पूरी टीम बनारस से गायब हो गई है। सबके फोन बंद… और कुछ लोद तो ऐसे मजे ले रहे हैं जैसे कि उन्होंने जंग जीत लिया… भाई समर सिंह खूनी थोड़ी ना हैं कि इतनी बेहूदगी से कई लोग पेश आ रहे हैं।’
एक्टर आगे लिखते हैं कि ‘भाई लोग ऐसे बहुत से और केस हैं, जिसका इंसाफ आज तक नहीं हुआ… समर पर अभी आरोप लगे हैं। इसका मतलब ये नहीं कि वो कातिल हैं। कानून अभी सब चीजों का ब्योरा ले रहा है। थोड़े समय की बात है भाई अपना बाहर आ जाएगा। लेकिन एक बात कहूंगा कि समर मेरे भाई ने गलत लोगों को पाल रखा था और जब भाई को जरूरत पड़ी तो सब फोन बंद करके बनारस से नदारद… खैर मैं तो समर के सपोर्ट में हूं और आकांक्षा की मौत का अफसोस भी है लेकिन इंसाफ इंसाफ चिल्लाने के चक्कर में कही ऐसा ना हो कि एक बेगुनाह भी इस दुनिया में ना रहे…’।