केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर हिंसा को लेकर कई दिनों से चर्चा में बने हुए थे। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके कारण वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं। वीडियो में दिखाई दिया कि जैसे ही पत्रकार ने अजय मिश्रा टेनी से उनके बेटे के विषय में सवाल किया तो वह भड़क गए और बोले, “बेवकूफी के सवाल मत करो, दिमाग खराब है क्या बे।” इस वीडियो को लेकर अब विपक्षी नेताओं के साथ-साथ कुमार विश्वास और फिल्म निर्माता भी ट्वीट कर रहे हैं।

फिल्म निर्माता विनोद कापरी ने अजय मिश्रा टेनी के इस व्यवहार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला, साथ ही कई सवाल भी किए। विनोद कापरी ने लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री की हरकत देखिए, खुलेआम पत्रकारों से गुंडागर्दी।” वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मोजी जी के जिस मंत्री को बर्खास्त हो जाना चाहिए था, मोदी जी के जिस मंत्री पर नरसंहार का मुकदमा होना चाहिए था, वो खुलेआम पत्रकारों को धमका रहा है। नरसंहार करने वाले के पिता से इतना प्रेम क्यों मोदी जी?”

फिल्म निर्माता विनोद कापरी यहीं नहीं रुके। अजय मिश्रा टेनी के दुर्व्यवहार को लेकर उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा, “बेवकूफी वाले सवाल मत किया करो…’ ये टेनी नहीं, मोदी जी का अहंकार बोल रहा है। नरसंहार करने वाले के पिता को मोदी जी ने पहले दिन ही कैबिनेट से बाहर किया होता तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता।”

विनोद कापरी ने घटना से जुड़ा वीडियो साझा करते हुए लिखा, “ठीक एक मिनट बाद देखिए, नरेंद्र मोदी के मंत्री बाकायदा पत्रकार को मारने दौड़ पड़े। प्रधानमंत्री जी कुछ लाज बची है या अब ऐसे ही नरसंहार होगा और गुंडागर्दी होगी?” पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “टेनी और सरकार की उल्टी गिनती शुरू, बेइज्जत करके हटाए जाएंगे।”

मशहूर लेखक कुमार विश्वास ने अजय मिश्रा टेनी के व्यवहार की निंदा की, साथ ही मीडिया पर भी तंज कसा। उन्होंने लिखा, “देश में लोकंत्र, जन-प्रतिनिधियों, जवाबदेही व अभय रामराज्य के लिए नियुक्त गृह राज्यमंत्री जी की हनक, सार्वजनिक धमकी व अहंकार निस्संदेह निंदनीय है, किंतु मीडिया के मित्र भी क्या स्वंय की अभिव्यक्ति पर हमले के बाद ही सवाल उठाएंगे। ‘आज पैर जब फटी बिवाई, तब याद आई पीर पराई।”

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा, “मोदी के लाल, देश के गृहराज्यमंत्री ‘टेनी’ ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की और आखिरी में हाथापाई पर उतारू हुए। शुक्र है ‘मंत्री जी’ गाड़ी पर सवार नहीं थे।” पत्रकार रुबिका लियाकत ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “ये हेकड़ी आपको अपने बेटे पर झाड़नी चाहिए, मीडियाकर्मियों पर नहीं। आप गृह राज्यमंत्री के पद के काबिल नहीं हैं। वो कहते हैं ना जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।”