हाल ही में ‘द ट्रायल’ में दमदार प्रदर्शन करने के बाद, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने एक अच्छा ब्रेक लिया है और अपने परिवार के साथ कुछ समय का आनंद लेने के लिए लंदन गई हैं। उनके साथ उनके पति अजय देवगन और बच्चे निसा और युग भी गए हैं। आज अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर काजोल और बच्चों के साथ लंच की तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके साथ उनकी बहन के बेटे दानिश गांधी भी नजर आ रहे हैं। मगर इस पारिवारिक फोटो को देखकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
अजय के लेटेस्ट पोस्ट में, देवगन परिवार मुस्कुराते हुए और सेल्फी के लिए पोज़ देते हुए दिखाई दे रहा है। निसा गुलाबी स्वेटर में प्यारी लग रही हैं, जबकि काजोल नीले टॉप में एलीगेंट लुक में नजर आ रही हैं। अजय, युग और दानिश ब्लैक और सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं।
यहां देखें पोस्ट
काजोल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अजय की पोस्ट शेयर की है और लिखा है कि यादों को रिकॉर्ड करने की जरूरत होती है।
क्यों ट्रोल होने लगा देवगन परिवार
दरअसल हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान की फिल्म पठान के कलेक्शन को लेकर कुछ ऐसा कहा था जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ गया था। काजोल ने कहा था कि वो शाहरुख खान से पूछना चाहेंगी कि पठान का वास्तव में कलेक्शन कितना था। अब जब अजय ने काजोल संग तस्वीर शेयर की है तो लोग दोबारा ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि काजोल को लेकर जो लोग बोल रहे हैं उसे बदलने के लिए अजय ने अब ये तस्वीर शेयर की है।
काजोल की सीरीज ‘द ट्रायल’ को मिक्स रिव्यूज मिले हैं। उन्हें एक्टिंग के लिए सराहना मिल रही है। यह शो, अमेरिकी कानूनी और राजनीतिक नाटक, ‘द गुड वाइफ’ का हिंदी रूपांतरण है, जिसमें काजोल एक वकील की भूमिका में हैं। इससे पहले काजोल नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ में भी नज़र आई थीं।