सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बारे में हर कोई जानता है कि वो 25 प्रतिशत लीवर कैपेसिटी के साथ जीवित हैं। ‘कुली’ के सेट पर चोट लगने के बाद जब वो जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे तो इस दौरान उन्हें हेपेटाइटिस बी संक्रमित ब्लड चढ़ा दिया गया था, जिसका असर उनके लीवर पर पड़ा और ये 75 प्रतिशत खराब हो गया है। लेकिन, उनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि एक्टर का कमर और गर्दन की भी हड्डी टूट चुकी है। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक बार अजय देवगन से बातचीत में किया था और बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान चौथे माले से कूद गए थे।

दरअसल, एक बार टीवी रियलिटी शो ‘केबीसी’ के सेट पर अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पुराने दिनों को यादकर काफी कुछ शेयर किया था। वहीं, उन्होंने बिग बी के साथ शूटिंग का किस्सा भी बताया। अजय देवगन और अमिताभ बच्चन पहली बार फिल्म ‘मेजर साब’ में नजर आए थे। इसकी शूटिंग के दौरान बिग बी घायल हो गए थे और फिर दिल्ली आना पड़ा था।

अजय देवगन बोले- चौथे माले से लगा दी छलांग

अजय देवगन, अमिताभ बच्चन से बात करते हुए ‘केबीसी’ के सेट पर कहते हैं, ‘मेजर साब की हम दोनों शूटिंग कर रहे थे और नाइट सीक्वेंस कर रहे थे।’ इस पर बिग बी कहते हैं, ‘जी हां, हमें उस सीक्वेंस में कूदना था हम दोनों को।’ इस पर अजय देवगन आगे बताते हैं, ‘हम दोनों को कूदना था तो शायद वो चौथा माला होगा।’ बिग बी इस पर कहते हैं, ‘हां चौथा या पांचवा माला होगा। एक किला बना हुआ था। वहां से हम दोनों को कूदना था।’ अजय आगे बताते हैं, ‘पहले इनको (अमिताभ) कूदना था। फिर मुझे। नाइट शूटिंग कर रहे थे तो मैंने जाकर देखा और कहा कि नहीं कूदेंगे। आप लोग डुप्लीकेट से ले लो। क्योंकि मुझे लग भी रहा था कि रात है नजर नहीं आने वाला। फिर ये गए वहां पर, इन्होंने देखा और कहा मैं कूदूंगा। अब ये कूदेंगे तो मुझे भी कूदना पड़ेगा। मैंने एक दो बार कहा कि मत कूदिए क्योंकि नजर नहीं आएगा।’

बिग बी ने बताया टूटी है गर्दन और बैक

अजय देवगन शूटिंग को लेकर बताते हैं, ‘पहले ये कूदे फिर मैं कूदा। इनकी गर्दन पर झटका आ गया था।’ इस पर अमिताभ बच्चन बताते हैं, ‘क्योंकि वो पहली बार था जब हम एयर बैग पर कूदे थे। उस समय एयर बैग की प्रथा नई-नई चली थी। जैसे इस पर कूदा जाता है तो ये आपके फॉल को ब्रेक करता है तो आपको चोट नहीं लगती है। लेकिन, एयर बैग जैसे ही नीचे गया। इसमें गर्दन मुड़ गई मेरी। एयर बैग की वजह से आप अपने बैक पर वापस गिरत हैं। वहां से सीधे दिल्ली आया और अस्पताल पहुंच गया। फिर 3-4 दिन तक काम नहीं कर पाए। तब से गर्दन कई जगह से टूटी हुई है। पीछे बैक भी टूटा हुआ है। हम सभी के पुर्जे कहीं-कहीं पर ढीले हैं बस दिमाग सही जगह पर है।’ इस किस्से को बताकर बिग बी हंसने लगते हैं।

आपको बता दें कि फिल्म ‘मेजर साब’ को साल 1998 में रिलीज किया गया था। इसमें अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी अहम रोल में थीं। फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसमें अजय देवगन और अमिताभ बच्चन आर्मी अफसर के रोल में थे। फिल्म में नफीसा अली भी होती हैं, जो अजय देवगन को अपने बच्चे की तरह मानती हैं।

1 साल में 34 फिल्में, 25 दी हिट, आज तक कोई नहीं तोड़ पाया मोहनलाल का ये रिकॉर्ड, रेसलिंग चैंपियन भी रहे एक्टर