बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ विमल पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए। इस बात से अक्षय के फैंस काफी निराश हुए। गुटखे के ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए सोशल मीडिया पर अक्षय की काफी आलोचना हुई। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस से माफी मांगनी पड़ी।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

अक्षय ने ट्विटर पर एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि वो अपने इस फैसले के लिए माफी चाहते हैं और इस विज्ञापन से मिली फीस को किसी नेक काम के लिए दान देंगे। इसके साथ ही भविष्य में वो ऐसा कोई विज्ञापन नहीं करेंगे।

अजय देवगन ने दिया ऐसा रिएक्शन: इस मामले में अजय देवगन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में अजय ने कहा,”किसी चीज का समर्थन करना एक व्यक्तिगत पसंद है और हर कोई अपने लिए निर्णय ले सकता है। कुछ ऐसे प्रोडक्ट हैं जो नुकसानदायक हैं और कुछ नहीं हैं। मैं ब्रांड का नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं उसे प्रमोट कर रहा था। मैं इलायची का विज्ञापन कर रहा था। अगर सच में ये इतनी नुकसानदायक होती है, तो मुझे लगता है कि ऐसी चीजें बेचनी ही नहीं चाहिए।”

वहीं, रामानंद सागर के ‘रामायण’ में लक्षमण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने अक्षय कुमार की प्रशंसा की है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से माफी मांगी है, इसके लिए सुनील ने उन्हें सच्चा और जिम्मेदार सज्जन व्यक्ति बताया है। उन्होंने लिखा,” मिस्टर खिलाड़ी कुमार न केवल लाखों लोगों के लिए अनुशासन रोल मॉडल हैं, वे एक सच्चे और जिम्मेदार सज्जन भी हैं जो इस नोट के माध्यम से देखा जा सकता है। आपको उनके जैसे लोग बहुत कम मिलेंगे, उन्हें सलाम।”

बता दें कि अक्षय हमेशा से ऐसे विज्ञापन करते हैं जिनमें तंबाकू का विरोध किया जाता है। उनका एक पुराना वीडियो भी है जिसमें वो कह रहे हैं कि वो गुटखा या तंबाकू का कभी समर्थन नहीं करेंगे। उन्हें कई बार ऐसे विज्ञापन के ऑफर आए, जिनके लिए उन्हें अच्छा पैसा भी दिया जा रहा है। लेकिन वो ऐसे विज्ञापन नहीं करेंगे, जिनमें तंबाकू को प्रमोट किया जाए। लेकिन अब जब एक्टर विमल इलायची के विज्ञापन में दिखे तो फैंस ने उनकी आलोचना की। जिसके लिए अक्षय ने माफी मांगी है।