बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी अपकमिंग माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे उन्होंने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्माण ‘शैतान’ के मेकर्स ने किया है। इसमें काजोल लीड रोल में हैं। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसका लॉन्चिंग इवेंट मुंबई में रखा गया था। इसमें काजोल, आर माधवन के साथ अजय देवगन पहुंचे थे और उन्होंने इस दौरान मूवी को लेकर काफी कुछ शेयर किया। इसी बीच एक्टर ने इन दिनों इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने को लेकर चल रही बहस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हॉरर फिल्म ‘मां’ के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में अजय देवगन ने भी फिल्मों में 8-9 घंटे की शिफ्ट में काम करने के विचार पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया और उनका बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान मीडिया ने उनसे 8 घंटे शिफ्ट में काम करने के कल्चर पर सवाल किया तो काजोल और एक्टर ने बेबाकी के साथ जवाब दिया। पहले काजोल कहती हैं, ‘मुझे कम काम करने का विचार पसंद है।’
इस पर उन्हें रोकते हुए अजय देवगन कहते हैं, ‘ऐसा नहीं है कि यह लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। बहुत से लोग इसे समझते हैं। ज़्यादातर ईमानदार फ़िल्ममेकर्स को इससे कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही, 8 घंटे काम करने वाली नई माओं के अलावा, ज़्यादातर लोगों ने भी शिफ्ट में काम करना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि यह पर्सन-टू-पर्सन है और इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग इसे समझते हैं।’
दीपिका पादुकोण ने की थी शिफ्ट में काम करने की मांग
दरअसल, दीपिका पादुकोण को प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ का डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ऑफर दिया था लेकिन, एक्ट्रेस की कुछ शर्तें थी जिसकी वजह से इनकी बात नहीं बन पाई। दीपिका पिछले साल ही बेटी दुआ की मां बनी हैं। ऐसे में वो वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना चाहती हैं, जिसकी वजह से अभिनेत्री ने संदीप वांगा से शिफ्ट में 6 घंटे काम करने की मांग की और 20 करोड़ बतौर फीस के साथ ही प्रोफिट शेयरिंग की डिमांड की थी। इसके बाद संदीप ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया और ‘एनिमल’ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया गया। इसके बाद अब इंडस्ट्री में न्यू मॉम्स और सभी लोगों के लिए शिफ्ट में काम करने की मांग पर अलग बहस छिड़ गई है। दीपिका और संदीप के बीच तो बहस चल ही रही है।
दीपिका के फिल्म से बाहर होने के बाद संदीप वांगा ने दावा किया था कि उनकी फिल्म ‘स्पिरिट’ का प्लॉट लीक हो गया है और उन्होंने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर एक्स पर लिखा था, ‘जब मैं किसी अभिनेता को कहानी सुनाता हूं तो मैं उस पर 100% भरोसा करता हूं। हमारे बीच एक अनकहा एनडीए (Non Disclosure Agreement) होता है। लेकिन ऐसा करके, आपनी पर्सनैलिटी के बारे में बता दिया। एक युवा एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को बाहर निकालना, क्या यही आपका नारीवाद है? एक फिल्म निर्माता के तौर पर, मैंने अपने क्राफ्ट के पीछे सालों तक कड़ी मेहनत की है और मेरे लिए, फिल्म निर्माण ही सबकुछ है। आपको ये नहीं समझ आया। आपको ये समझ नहीं आएगा और आपको ये कभी भी समझ में नहीं आएगा। ऐसा करो…. अगली बार पूरी कहानी बोलना… क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता #dirtyPRgames मुझे ये कहावत बहुत पसंद है, खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे।’
बहरहाल, काजोल की फिल्म ‘मां’ पर वापस आते हैं। इस मूवी में काजोल के साथ रॉनित रॉय और इंद्रनेल सेन गुप्ता के अलावा अन्य एक्टर्स भी हैं। इसका निर्माण देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले किया गया है। फिल्म को हिंदी समेत अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
