अजय देवगन को देखकर ऐसा लगता है कि वो काफी सीरियस इंसान हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। वो बॉलीवुड के मशहूर प्रैंकस्टर हैं और करीना कपूर, परिणीति चोपड़ा उनके प्रैंक का शिकार हो चुकी हैं। उनका मजाक करने का तरीका ऐसा होता है कि कोई भी उनकी बात पर यकीन कर ले। एक बार उनके प्रैंक के चक्कर में एक महिला की जान पर बन आई थी। जी हां! ये किस्सा खुद अजय देवगन ने सुनाया था।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अजय ने एक बार खुद अपने प्रैंक के बारे में बताया था, जिसके कारण उनके को-एक्टर की पत्नी ने नींद की गोलियां खा ली थी। अजय ने बताया कि उनके को-एक्टर की नई-नई शादी हुई थी और उन्होंने उसकी पत्नी के साथ प्रैंक किया था। जब वो अपने पति से मिलना चाहती थी तो अजय उसे बताते थे कि उसके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। हालांकि वो ये जानती थी कि अजय एक मजाकिया इंसान हैं, मगर एक बार उसे उनकी बात पर यकीन हो गया।

इसके बारे में बताते हुए अजय ने कहा था, “हम रात में शूटिंग करते थे तो जाहिर सी बात है कि वो सुबह अपने पति से मिलती होगी। हम उसकी पत्नी को ये बताते रहते थे कि उसके पति का किसी और के साथ अफेयर है और वो रात में कहीं चला जाता है। कोई रात की शूटिंग नहीं है। मैं उससे कहता था कि मैं रात 10.30 बजे अपने कमरे में लौट आता हूं। वो मुझसे कहती थी कि उसने मेरे प्रैंक के बारे में सब सुन लिया है और वो अपने पति पर भरोसा करती है। ये सिलसिला आठ दिनों तक चलता रहा। नौवें दिन जब हम जागे तो पता चला कि उसने सच में गोलियां खा ली थीं और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।”

अजय देवगन और रोहित शेट्टी साथ मिलकर भी प्रैंक किया करते हैं। दोनों ने ‘गोलमाल 3’ के वक्त करीना को भूत की कहानी सुनाकर उन्हें डराया था। इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में करीना ने इसके बारे में बताया था।

करीना ने कहा था, “अजय मुझे हमारे होटल में भूत की कहानियों से डराने की कोशिश करते रहते हैं। बेशक, मैं ऐसी डरावनी कहानियों से डर जाती हूं और उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए चिल्लाती रहती हूं, लेकिन वो नहीं मानते! खंडहर की तरह एक होटल है, जिसके बाहर कोई दूसरी बस्ती नहीं है, यहां शायद ही कोई मेहमान आता है और कभी-कभी ये थोड़ा डरावना हो जाता है…”

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि अजय ने करीनी के साथ नकली बम का एक प्रैंक किया था। “वो हरे रंग के बम लाए। अजय के पास वो नकली बम हैं जो फटते नहीं हैं लेकिन असली लगते हैं। उसने एक सिगरेट से जलाया और एक करीना पर फेंका। जब उसने अजय को उसे उसकी ओर बम फेंकते देखा, बेचारी बेबो को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। वो चिल्लाई और भाग गई। लेकिन हम लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। हालांकि, अजय के चेहरे के हावभाव नहीं बदले।” बता दें कि अजय देवगन के साथ-साथ अक्षय कुमार और आमिर खान भी सेट पर प्रैंक करने के लिए मशहूर हैं।