बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी 90 के दशक में काफी मशहूर थी। दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी। ऑनस्क्रीन रिलेशनशिप के साथ-साथ दोनों असल जिंदगी में भी खास रिश्ता शेयर करते हैं। अजय और तब्बू हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और आज भी दोनों की दोस्ती बरकरार है।
अजय के साथ तब्बू ने फिल्म विजयपथ, हकीकत, थकशक, दृश्यम, गोलमाल अगेन और दे-दे प्यार जैसी फिल्मों में काम किया है। जल्द ही दोनों की जोड़ी दृश्यम-2 और भोला में भी दिखने वाली है।
अजय करते थे तब्बू की जासूसी: मुंबई मिरर के साथ इंटरव्यू में तब्बू ने बताया कि अजय हमेशा से उनके खास दोस्त रहे हैं। तब्बू ने कहा कि अजय उनके भाई समीर के पड़ोसी थे। जब तब्बू काफी छोटी थीं और समीर और अजय मिलकर उनकी जासूसी किया करते थे और जो लड़का उनके आसपास भटकता या उनसे बात किया करता था, दोनों उसे धमकाया करते थे।
अजय के कारण सिंगल हूं: तब्बू ने बताया कि अजय उनके भाई के साथ मिलकर उनपर नजर रखते थे। यही कारण है कि उनके जीवन में कोई लड़का नहीं है। तब्बू ने कहा,”अजय के कारण मैं सिंगल हूं। मैं उम्मीद करती हूं उन्हें अपने किए पर पछतावा हो।”
शादी को लेकर मजाक करते हुए तब्हू ने कहा,”अगर कोई है जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं, तो वो अजय हैं। वो एक बच्चे की तरह हैं और फिर भी प्रोटेक्टिव हैं। जब वो आसपास होते हैं तो सेट पर माहौल अच्छा और तनाव मुक्त होता है। हम दोनों का रिश्ता बहुत खास है।”
आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में तब्बू ने कहा है कि अजय उन्हें कभी शादी करने को नहीं कहेंगे। तब्बू का कहना है कि अजय उन्हें बहुत अच्छे से जानते हैं वो जानते हैं कि मेरे लिए क्या सही है।” इस पर सिद्धार्थ ने अजय से पूछा कि तब्बू के लिए क्या सही है, जिसपर अजय ने कहा, ”हम उसके लिए सही है।” अजय ने कहा कि हम बचपन से ही एक दूसरे के साथ ऐसे है।”
बता दें कि दोनों की फिल्म दृश्यम-2 की शूटिंग पूरी हो गई है और ये फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू , श्रिया सरन, इशिता दत्ता जैसे सितारे नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म के जरिये 12 साल बाद अजय देवगन और अक्षय खन्ना की जोड़ी एक साथ पर्दे पर नजर आएगी।
अजय देवगन इससे पहले रनवे 34 में नजर आए थे। इस फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन भी थे। वहीं बात अगर तब्बू की करें तो एक्ट्रेस भूल भुलैया-2 में मंजूलिका के रोल में देखा गया। फिल्म में तब्बू का डबल रोल दिखाया है।