बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने एक और नई प्रॉपर्टी खरीदी है। अजय ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अपने ऑफिस स्पेस के लिए बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने 45 करोड़ का ऑफिस स्पेस खरीदा है, जो 13,293 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। हालांकि एक्टर या उनके करीबी की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो इस 13,293 वर्ग फुट एरिया वाले स्पेस की पहली यूनिट में 8,405 वर्ग फुट का बिल्ड अप एरिया है। एक्टर का ऑफिस स्पेस एक सिग्नेचर बिल्डिंग की 16वीं मंजिल पर है। इस यूनिट की कीमत 30.35 करोड़ है और इसकी स्टैंप ड्यूटी के तौर पर अजय ने 1.82 करोड़ चुकाये हैं। वहीं दूसरी यूनिट 17वें मंजिल पर है, जिसका एरिया 4,893 वर्ग फुट में फैला है।
दूसरे यूनिट के लिए अजय देवगन ने 14.74 करोड़ रुपये का स्पेस खरीदा है और इसकी स्टैंप ड्यूटी के तौर पर उन्होंने 88.44 लाख रुपये दिए हैं। खबरों के मुताबिक 19 अप्रैल को ही इस प्रॉपर्टी को अजय देवगन के नाम रजिस्टर करा लिया गया था।
काजोल ने भी खरीदी प्रॉपर्टी
बता दें कि 13 अप्रैल में ही काजोल ने भी मुंबई में 16.5 करोड़ रुपये का घर खरीदा था। जिसके पांच दिन बाद अजय देवगन ने भी नई प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली थी। दोनों एक्टर्स कुल मिलाकर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म ‘भोला’ में नजर आए थे। इसके बाद अब वह रोहित शेट्टी की ‘सिंघम 3’ में नजर आने वाले हैं। इसमें दीपिका पादुकोण को लेडी सिंघम के रूप में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा विक्की कौशल के भी फिल्म में होने की खबर है। बताया जा रहा है कि विक्की कौशल, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार, अजय देवगन सभी साथ में नजर आने वाले हैं।