बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को आखिरी बार फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन-2’ (Ponniyin Selvan-2) में देखा गया था। इसमें एक्ट्रेस का लुक काफी चर्चा में रहा था। फिल्म में एक्ट्रेस को काफी गॉर्जियस और फिट दिखाया गया था। इसकी लोगों ने खूब प्रशंसा की थी। ऐसे में अब वो अपने लेटेस्ट लुक्स और ड्रैसिंग को लेकर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं और खरी-खोट सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चलिए बताते हैं आखिर माजरा क्या है…?

दरअसल, ऐश्वर्या राय को बीते दिनों ही एक इवेंट में शिरकत करते हुए देखा गया था। इसमें वो ही नहीं बल्कि बी-टाउन से कई हसीनाओं ने शिरकत की थी। इसमें सई मांजरेकर से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक ने ग्लैमर का तड़का लगाया था। इवेंट दोनों हसीनाओं ने अपने लुक्स और खूबसूरती से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा लेकिन, इस दौरान ऐश्वर्या राय अपने लुक और ड्रेस की वजह से बॉडी शेमिंग का शिकार हो गईं। इस इवेंट से एक्ट्रेस की एंट्री का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें ब्लैक कलर के ढिले-ढाले आउटफिट में देखा जा सकता है। ऐश्वर्या ने अपने लुक को खुले बालों और लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट किया था।

लोगों के निशाने पर आईं ऐश्वर्या राय

वहीं, इवेंट से सामने आए वीडियो में ऐश्वर्या राय का लुक देखकर यूजर्स उन पर भड़क गए। अगर इस पर नेटिजन्स के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘ये ड्रैस ही ऐसी है या फिर आपने अपना वजन बढ़ा लिया है।’ दूसरे ने लिखा, ‘बढ़ती उम्र दिखने लगी है। अब आपको रिटायर हो जाना चाहिए।’ तीसरे ने लिखा, ‘पोन्नियन सेल्वन-2 के मुकाबले काफी बड़ी दिखने लगी हो।’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वजन कितना ज्यादा लग रहा है।’ वहीं, एक ने तो उनकी तुलना राखी सावंत से कर दी कि उसे वो तो राखी सावंत जैसी लग रही हैं। इसी तरह से इस पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। उनका वीडियो वायरल हो है हालांकि, इस मामले पर एक्ट्रेस का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

Aishwarya Rai Trolls

बहरहाल, अगर ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो अभी तक उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान नहीं किया है लेकिन आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन-2’ में देखा गया था। इसमें एक्ट्रेस किरदार और लुक्स को लोगों ने काफी पसंद किया था। मणिरत्नम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया था।