Abhishek Bachchan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने 5 फरवरी को अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर उनके चाहने वालों से लेकर परिवार वालों, सेलेब्स और दोस्तों ने उन्हें खास अंदाज में विश किया। वहीं, सबकी निगाहें तो बस एक ही विश पर टिकी हुई थी और वो उनकी पत्नी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की थी। ऐसे में एक्ट्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर कर अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी।

ऐश्वर्या राय ने लुटाया प्यार

ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने पति अभिषेक बच्चन के बचपन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्टर छोटी गाड़ी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। ये फोटो काफी पुरानी है और इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य, लव एंड लाइट, ईश्वर आपका भला करे।

Entertainment News LIVE Updates: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की भाई के हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें, फराह खान बनाएंगी ‘मैं हूं ना’ का सीक्वल?

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन का ये पोस्ट अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे सर। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अभिषेक बहुत लकी हैं। एक यूजर ने लिखा कि अभिषेक ने आपको बर्थडे विश नहीं किया था, तो आपने क्यों किया।

अभिषेक ने नहीं किया था ऐश्वर्या को विश

बता दें कि अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को उनके जन्मदिन पर विश करते हुए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया था। साथ ही पिछले काफी समय से दोनों के तलाक की खबरें भी सामने आ रही थीं। हालांकि, बाद में ऐश और अभिषेक दोनों कई इवेंट्स में साथ दिखाई दिए और अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने अभिनेता के जन्मदिन पर पोस्ट कर तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

अमिताभ बच्चन ने शेयर की थी अनदेखी तस्वीरें

वहीं, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अभिषेक के बर्थडे पर उनकी कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की थीं। एक्टर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में मैटरनिटी वार्ड में नवजात अभिषेक की एक झलक भी फैंस को दिखाई, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि अभिषेक 49 साल के हो गए और अब नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। 5 फरवरी 1976 का वो दिन था… समय तेजी से बीत गया।

कभी ऑटो रिक्शा में नहीं घूमीं खुशी कपूर, बताया पेरेंट्स ने नहीं दी परमिशन तो घर के परिसर में ही…