बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर खबर आई है, उनकी लग्जरी कार टोयोटा वेलफायर को मुंबई की सड़कों पर कथित तौर पर एक बस ने टक्कर मार दी। एक्ट्रेस की कार को बस ने पीछे से टक्कर मारी। कार के अंदर कौन था, क्या ऐश्वर्या उस वक्त कार के अंदर थी? इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कार का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने बताया कि जिस वक्त कार को टक्कर लगी तब वो कार में नहीं बैठी थीं।

इंडिया टुडे ने एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों से पुष्टि की है कि जब ये घटना हुई, तब वो कार में नहीं थीं। सूत्रों ने आगे बताया कि यह बस एक मामूली दुर्घटना थी और कोई नुकसान नहीं हुआ।

एक्सीडेंट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक्ट्रेस की कार टोयोटा वेलफायर के पीछे एमएसआरटीसी की बस नजर आ रही है। एक्ट्रेस के गार्ड पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मामले को संभालने के बाद गाड़ी को वहां से रवाना कर दिया गया।

पैपराजी के इंस्टाग्राम पेज पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें एक्ट्रेस की कार एक लाल बस के आगे नजर आ रही है और सड़क पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा है। हालांकि कार को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि 25 मार्च को सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद के कार एक्सीडेंट की खबर भी सामने आई थी। जब मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। हालांकि इस हादसे में उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। पत्नी के बारे में अपडेट देते हुए सोनू सूद ने कहा था, “वो अभी ठीक हैं, ये एक चमत्कार है कि वो बिना हानि के बच निकलीं, ओम साई राम।”

सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ ट्रैवेल कर रही थीं। गाड़ी चलाने वाले को भी इस दुर्घटना में चोट आई है। ये घटना सोमवार देर रात, 24 मार्च को हुई। सोनाली और उनके भतीजे दोनों का फिलहाल नागपुर के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…