बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्ववर्या राय बच्चन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी खूबसूरती और आंखों की दुनिया दीवानी है। साल 1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज अपने नाम कर चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर प्रसिद्ध हैं। दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की शानदार फैन-फॉलोइंग देखने को मिलती है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड और हॉलीवुड के अलावा कई तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही है। एक समय पर ऐश्वर्या राय और सलमान खान की रिलेशनशिप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, दोनों ने करीब दो सालों तक डेटिंग की और साल 2002 में एक खराब मोड़ पर दोनों का ब्रेकअप हो गया। उनकी ब्रेकअप की कहानी भी किसी से छिपी नहीं है। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको एक्ट्रेस के सलमान खान से ब्रेकअप की कहनी बताने जा रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि ऐश्वर्या ने सलमान पर ब्रेकअप के बाद क्या-क्या आरोप लगाए थे।
सलमान खान और ऐश्वर्या राय
90 के दशक में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर की खूब चर्चा होती थी। दोनों अकसर साथ नजर आते थे। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर दोनों को प्यार हुआ था। सलमान खान और ऐश्वर्या के बीच सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था। दोनों तकरीबन दो सालों तक एक दूसरे के साथ रिश्ते में रहे, लेकिन फिर अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर 2001 में सलमान ऐश्वर्या राय के घर पहुंचे। सलमान ने एक्ट्रेस की फ्लैट की खिड़की के शीशे और फर्नीचर तोड़े दिए थे। पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की थी कि एक्ट्रेस के पिता ने सलमान के खिलाफ 27 दिसंबर को शिकायत भी दर्ज कराई थी। इतना ही नहीं सलमान ने फिल्म ‘कुछ न कहो फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी कार से टक्कर मार कर ऐश्वर्या की कार को भी तोड़ डाला था।
2002 में टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए एस. बालकृष्णन को दिए अपने एक इंटरव्यू में सलमान ने इन दोनों घटनाओं को स्वीकार किया था। वहीं सलमान ऐश्वर्या के साथ मारपीट करते हैं यह अफवाह तब और फैल गई जब एक अवॉर्ड कार्यक्रम में ऐश्वर्या हाथों में प्लास्टर लगाए और आंखों को काले चश्मे से ढके हुए पहुंचीं। लेकिन ऐश्वर्या ने यह कहा कि वह गिर पड़ी थीं जिससे उनको चोट आई है। बताया जाता है कि सलमान, ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे, और इसी को लेकर वह एक्ट्रेस से वादा चाह रहे थे। लेकिन ऐश्वर्या तब इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहती थीं।
ऐश्वर्या ने लगाए सलमान खान पर आरोप
ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि “ब्रेकअप के बाद सलमान मुझे फोन करके बकवास करते थे। वह शक करते थे कि मेरा को- एक्टर्स के साथ चक्कर चल रहा है। अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक के साथ मेरा नाम जोड़ा गया। कई बार तो ऐसा भी हुआ, जब सलमान मेरे साथ फिजिकल हुए और मुझे मारा।’ एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि सलमान ने उन्हें चीट किया था, जिसकी वजह से उनका रिश्ता टूट गया था और सलमान ब्रेकअप को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। इसलिए वह उनका पीछा करते रहते थे।”
मुझे सिर्फ दुख और पीड़ा ही मिली
वहीं सिमी गरेवाल ने भी अपने शो में एक्ट्रेस से सलमान खान से ब्रेकअप पर सवाल किया था कि उनके और सलमान के बीच किस वजह से दूरी आई और उनके रिश्ते खराब क्यों हुए ? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा था कि “मुझे लगता है ये मैटर अब खत्म हो चुका है। मैं इस बारे में बात करना तो दूर, सोचना भी नहीं चाहती। मैंने अपनी मुसीबतों से पीछा छुड़ा लिया है। सलमान का चैप्टर मेरी लाइफ में बुरे सपने जैसा था, और मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि ये सब खत्म हो गया। ‘सलमान की शराब की लत, फिजिकल अब्यूज और बेइज्जती से तंग आ गई थीं। मैंने सलमान खान की हर बुरी आदत को इग्नोर किया और बदले में मुझे सिर्फ दुख और पीड़ा ही मिली।”
ऐश्वर्या अभिषेक की साल 2007 में हुई शादी
सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय का नाम विवेक विवेक ओबेरॉय से भी जुड़ा। लेकिन दोनों ज्यादा का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला और एक्ट्रेस ने 20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। दोनों की आज एक बेटी ‘आराध्या’ भी है।