बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी ऐश्वर्या राय 50 साल की हो चुकी हैं। ऐश्वर्या बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडियन फिल्मों में भी कमाल दिखा चुकी हैं। उन्हें 10 से ज्यादा बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा भी जा चुका है। ऐश्वर्या बेस्ट एक्ट्रेस होने के साथ-साथ हिंदी फिल्म जगत की सबसे रईस एक्ट्रेस में से एक कहलाती हैं। उनके पास अपनी कई लग्जरी कारें, घर समेत करोड़ों की संपत्ति है।

जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन की कुल संपत्ति लगभग 776 करोड़ रुपये है, जो उन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक बनाती है। ऐश्वर्या राय फिल्मों के अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट भी करती हैं, इससे वह साल में करोड़ों कमाती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक फिल्म करने का 10 से 12 करोड़ चार्ज करती हैं। जबकि ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए वह 6-7 करोड़ चार्ज करती हैं।

ऐश्वर्या राय टॉप ब्रेंड्स के साथ जुड़ी हैं। ऐश्वर्या लोरियल और स्विस लक्जरी घड़ी जैसे ब्रैंड्स का चेहरा हैं। इसके साथ ही वह लक्स, कोका-कोला, पेप्सी, टाइटन घड़ियां, लैक्मे, कैसियो पेजर, पिलिप्स, पामोलिव, कैडबरी, फूजी फिल्म्स, कल्याण ज्वेलर समेत कई ब्रैंड्स के साथ वह जुड़ी हैं।

ऐश्वर्या राय के पास हैं इतने बंगले

ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी की थी। ऐश्वर्या, बच्चन परिवार के साथ जलसा में रहती हैं। लेकिन ऐश्वर्या के पास खुद के बंगले भी हैं। वह दुबई में एक विला की मालकिन हैं। जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके साथ ही मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में उनका एक लग्जरी अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 20 से 30 करोड़ बताई जाती है।

ऐश्वर्या के पास हैं आलीशान गाड़ियां

आलीशान संपत्तियों के अलावा ऐश्वर्या के पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं। जिसमें रोल्स रॉयस घोस्ट, ऑडी ए 8 एल, मर्सिडीज-बेंज एस 500, मर्सिडीज बेंज एस 350 डी कूप, लेक्सस एलएक्स 570 अन्य गाड़ियां भी शामिल हैं।