बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन रविवार को कान फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म सरबजीत की स्क्रिनिंग के लिए उतरीं। रेड कारपेट पर जब ऐश्वर्या उतरी तो उन्होंने रामी कादी का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था और पर्पल कलर की लिपस्टिक लगा रखी थी। उनके इस लुक की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी मजाक बनाया जाने लगा। जहां कुछ लोग उनकी लिपस्टिक की तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ मखौल बना रहे हैं।

Read Also: कैटरीना संग न ही फ्लाइट और न ही होटल में ठहरे रणबीर, लेकिन मोरक्को के बीच बाजार में एक-दूजे संग खूब किया डांस

Read Also: Cannes में ऐश्वर्या राय ने रेड कारपेट पर बिखेरा जादू

वहीं ऐश्वर्या ने अपने लुक पर एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बिल्कुल भी तनाव में नहीं थी… ‘लोरेयल’ का यहां प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे 15 साल हो गए हैं। मैं दो साल जूरी का हिस्सा भी रही हूं और फिल्म ‘देवदास’ के लिए भी यहां आई थी। मैं मनोरंजन जगत का हिस्सा हूं। समारोह के हिसाब से तैयार होना मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है।’

Read Also: रेड कारपेट पर सफेद लिबास में पूनम के चांद की तरह नजर आईं सोनम कपूर

पूर्व मिस वर्ल्ड उत्सव में रेड कारपेट पर चलते वक्त फैशन आलोचकों की भी कोई परवाह नहीं करती।

Read Also: जर्मनी की ग्लैमरस महिला पुलिस ऑफ‍िसर ने इंस्टाग्राम पर मचाया तहलका, फैंस बोले-Please Arrest Me

ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैंने अपनी मर्जी से अभिनय को बतौर करियर चुना है। मैं फैशन का लुत्फ उठाती हू, उसे कला की तरह लेती हूं और इसके अलावा मेरी अपनी जिंदगी और परिवार भी है। मैं अलोचनाओं पर ध्यान नहीं देती। मैं इन सब से तनाव में नहीं आती। यह सब मुझे अधीर नहीं करता । मैं काफी पेशेवर हूं।’