हाल ही सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर हुई हैं, जिनमें रणबीर और कैटरीना एक दूसरे के संग इश्क फरमारते नजर आ रहे हैं। (Instagram) -
इन तस्वीरें में रणबीर और कैटरीना एक दूसरे के साथ खूब थिरकते नजर आ रहे हैं।
-
लेकिन आपको बता दें कि तस्वीरें फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग की हैं।(Instagram)
-
वहीं दूसरी ओऱ दोनों के बीच की दूरियों ने मोरक्को में फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु को परेशानी में डाल दिया। दरअसल, फिल्म के लीड हीरो रणबीर कपूर ने फैसला किया कि वे कैटरीना के साथ एक ही होटल में नहीं रुकेंगे। उनके लिए दूसरा होटल बुक करवाया जाए। इसके बाद दोनों के अलग-अलग होटल में रूम बुक कराए गए। गौरतलब है कि इन दिनों रणबीर कपूर और कटरीना कैफ अपनी अगली फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग मोरक्को में चल रही है। (Instagram)
-
इतना ही नहीं, जब दोनों मोरक्को के लिए रवाना होने वाले थे, उस समय यह खबर भी सामने आई कि रणबीर, कैटरीना के साथ एक ही फ्लाइट में सफर नहीं करना चाहते हैं। 8 मई को मोरक्कों के लिए रणबीर और कटरीना ने अलग अलग फ्लाइट से प्रस्थान किया। (Instagram)
शनिवार को एक फैन क्लब ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें दोनों कलाकार एक बाजार में एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं। (Instagram) इस गाने का निर्देशन श्यामक दावर कर रहे है। (Instagram) एक और तस्वीर में कटरीना को चश्मा पहने हुए देखा जा सकता है। (Instagram) -
फिल्म में रणबीर और कटरीना जासूस की भूमिका निभा रहे हैं और यह एक रोमांटिक कॉमेडी है। (Instagram)
जग्गा जासूस की शूटिंग पिछले दो साल से चल रही है और इसके इस साल रिलीज होने की उम्मीद है। (Instagram)
