ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, डब्बू रतनानी और ऋतिर रोशन जैसे बॉलीवुड स्टार्स और सेलेब्स अपने बच्चों के स्कूल एन्युअल फंक्शन में नजर आए। ऐश्वर्या की बेटी अराध्या बच्चन, शाहरुख खान के बेटे अबराम और ऋतिक रोशन के बेटे ऋेहान-ऋदान फैंसी ड्रेस में स्कूल के अंदर जाते दिखे।  धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में एन्युअल फंक्शन के दौरान नीता अंबानी और अमिताभ बच्चन भी मौजूद रहे।

अमिताभ अपनी पोती अराध्या का स्टेज परफॉर्मेंस देखने के लिए हाजिर हुए थे। स्कूल के एन्युअल फंक्शन का थीम ‘कन्या’ था। ऐसे में अराध्या ने कन्या और महिला सशक्तिकरण पर स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया। अराध्या के परफॉर्मेंस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इसके अलावा और भी कई सारी तस्वीरें हैं जो कि वायरल हो रही हैं। स्टार्स अपने बच्चों को स्कूल के दरवाजे तक छोड़ते दिख रहे हैं। सभी अपने बच्चों को घर से तैयार कर लाते नजर आ रहे हैं। देखें तस्वीरें और अराध्या का स्कूल स्टेज परफॉर्मेंस:-

इस वीडियो में अराध्या कह रही हैं- ‘मैं कन्या हूं, मैं एक सपना हूं नई उम्र का सपना। हम एक नई दुनिया में जागेंगे जो कि हमारे लिए खतरे से भरी नहीं होगी। जहां हमें प्यार किया जाएगा हमारी इज्जत की जाएगी, हमारी आवाजों को दबा नहीं दिया जाएगा।’ अराध्या के इस वीडियो में वह बेहत खूबसूरत बात कहती नजर आ रही हैं। अराध्या के परफॉर्मेंस को शाहरुख खान भी अपने पोन से कैप्चर करते देखे गए। अऱाध्या को लाख पते की बात कहते देख यूजर्स कह रहे हैं कि अराध्या कितनी क्यूट लग रही है।

दीप प्रज्वलित करतीं नीता अंबानी साथ में अमिता बच्चन

गौरी खान के साथ बेटे अबराम पैंसी ड्रेस पहने स्कूल के अंदर एंट्री करते हुए।

करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान।

ऐश्वर्या अराध्या को घर से ही तैयार करके लाई थीं।

पापा शाहरुख खान के साथ अबराम।

शाहरुख और गौरी के बच्चे आर्यन और सुहाना भी इसी स्कूल से पढ़े हैं। यह तब की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।