बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को बीटाउन में क्वीन ऑफ बॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है। इस खिताब के पीछे भी एक कारण है क्योंकि ऐश्वर्या एक एक्सपेक्टेशनल एक्ट्रेस, एक लविंग वाइफ, एक जिम्मेदार मां और एक दयालु इंसान हैं। लेकिन उनकी एक और क्वालिटी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और वह है उनका सिंगिंग टैलेंड। इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो ऐश्वर्या राय का शेयर किया जा रहा है जिसमें वह गाना गाते हुए नजर आ रही हैं।

वीडियो में ऐश्वर्या सिंगिंग में अपना हाथ अजमाते हुए नजर आ रही हैं। यह क्लिप साल 1998 की है जब मिस वर्ल्ड दिवंगत अभिनेता फारुख शेख के चैट शो जीना इसी का नाम है का हिस्सा बनीं थीं। तभी ऐश्वर्या के को-एक्टर चंद्राचुर सिंह ने कहा था कि अभिनेत्री अपना एक टैलेंड लोगों से छिपा रही हैं, तभी शो के होस्ट फारुख ने अभिनेत्री ऐश्वर्या से एक दो लाइन्स गाने की डिमांड की थी। शो में ऐश्वर्या ने फिल्म ‘और प्यार हो गया’ का गाना ‘मेरी सांसों में बसा है’ गाना गाया था। वीडियो में ऐश्वर्या काफी नर्वस नजर आ रही हैं इसके साथ ही उन्होंने क्लिप में इस बात को खुद से स्वीकारा भी है। एपिसोड में फारुख ने ऐश्वर्या के दोस्तों और परिवारजनों को भी इन्वाइट किया था ताकि वह उनके काम और पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर सकें। एपिसोड के आखिरी पलों में ऐश्वर्या राय काफी इमोशनल हो गईं थीं।

Aishwarya rai, Aaradhya, Amitabh bachchan, Aishwarya rai daughter, आराध्या राय, Narendra Modi, PM MODI, Hindi news, News in Hindi, Latest news, Jansatta
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या।

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फन्ने खां’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनके अपोजिट अनिल कपूर और राजकुमार राव हैं। फिल्म में वह इंडियन मडोना का रोल अदा कर रही हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/