हर साल की तरह इस बार भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल डे फंक्शन गुरुवार को एक सितारों से भरा आयोजन बन गया। इस मौके पर शाहरुख खान, करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और शाहिद कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारे अपने बच्चों को चीयर करने पहुंचे। कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में अमिताभ बच्चन अपनी कार से उतरते हुए नजर आए। उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं। तीनों अपनी बेटी आराध्या बच्चन को सपोर्ट करने पहुंचे थे।

एक अन्य वीडियो में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ इवेंट में आते दिखे। यह परिवार हर साल अपने सबसे छोटे बेटे अब्राम को सपोर्ट करने के लिए एनुअल फंक्शन में शामिल होता है। शाहरुख को कार से उतरते वक्त गौरी और सुहाना की मदद करते भी देखा गया।

यह भी पढ़ें: ‘बहुत तकलीफ हुई होगी’, धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके परिवार ने हेमा मालिनी को दरकिनार, शोभा डे का दावा

यह भी पढ़ें: OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर लगेगा मनोरंजन का तड़का, ‘रात अकेली है 2’ से माधुरी दीक्षित की ‘मिसेज देशपांडे’ तक, रिलीज होगा बहुत कुछ

करण जौहर, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने भी इवेंट से जुड़े वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। करण जौहर अपने बच्चों यश और रूही की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे, वहीं करीना अपने बेटों जेह और तैमूर को चीयर करने आई थीं। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर करीना का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह स्कूल फंक्शन में समोसा खाते हुए नजर आईं।