बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय 1 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। वैसे तो उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन कई अटकलें लगाई जाती हैं, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि उनकी और अभिषेक बच्चन की लव स्टोरी बेहद खास है। दोनों की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। दोनों ने 2007 में शादी की थी और अभिषेक ने न्यूयॉर्क में ‘गुरु’ के प्रीमियर पर ऐश्वर्या को प्रपोज किया था।
वैसे तो दोनों के बीच ‘कुछ ना कहो’ में साथ काम करने के दौरान दोस्तों जैसा रिश्ता बन गया था। लेकिन जब उन्होंने ‘गुरु’ और ‘उमराव जान’ में एक के बाद एक काम किया, तब प्यार पनपा। जब अभिषेक और ऐश्वर्या ओपरा विनफ्रे के शो में साथ आए थे, तब उन्होंने खुलासा किया था कि अभिषेक ने ऐश्वर्या को कैसे प्रपोज किया था।
बालकनी में किया था प्रपोज
उन्होंने कहा, “मैं न्यूयॉर्क में एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था और मैं अपने होटल के कमरे की बालकनी में खड़ा होकर यही सोचता था कि काश एक दिन मैं उसके साथ होता, शादी कर लेता। तो मैं उसे उसी बालकनी में ले गया और उससे शादी के लिए पूछा।” ऐश्वर्या ने आगे कहा, “यह बहुत प्यारा था। साथ ही, यह बहुत रियल भी था।”
यह भी पढ़ें: कम फिल्में करने के बाद भी अभिषेक बच्चन से ज्यादा अमीर हैं ऐश्वर्या राय, जानें कितनी है नेटवर्थ?
ऐसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन
एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया याद की थी जब अभिषेक ने उन्हें ऐश्वर्या को प्रपोज करने की बात बताई थी। बिग बी ने कहा था, “अभिषेक और ऐश्वर्या एक-दूसरे को पसंद करते हैं। न्यूयॉर्क में ‘गुरु’ के प्रीमियर के बाद अभिषेक ने मुझे फोन किया और कहा कि उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज किया है। मैंने कहा, ‘घर आओ।’ मैंने ऐश्वर्या से पूछा कि क्या वह खुश हैं। उन्होंने हां कहा। मैं उन्हें घर ले गया। मैंने उनसे कहा, यह आपका घर है। हमको क्या लेना देना है और कुछ से?”
यह भी पढ़ें: जब 50 रुपये कमाते ही ताजमहल देखने चले गए थे शाहरुख खान, ऐसा रहा था एक्टर का एक्सपीरियंस
इस जोड़े ने हाल ही में 20 अप्रैल, 2025 को अपनी शादी की 17वीं सालगिरह मनाई। उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है, जिसका जन्म 2011 में हुआ था। अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, इनमें ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कुछ ना कहो’, ‘गुरु’, ‘रावण’ और ‘धूम 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं। दोनों ने सबसे पहले ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ में एक साथ काम किया था, इसी दौरान उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी। टाइम्स एंटरटेनमेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2010 के एक इंटरव्यू में, ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि अभिषेक ने उन्हें अंगूठी के साथ प्रपोज किया था।”

