सुपर स्टार अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट ने ओपनिंग डे पर 12.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म की कहानी 26 साल पहले कुवैत में जंग के हालात में फंसे 1 लाख 70 हजार भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने पर आधारित है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों ने पसंद किया है। फिल्म कारोबार से जुड़े तरन आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी है।
AIRLIFT REVIEW: एक इतिहास जिसे हम भूल गए थे
#Airlift has an IMPRESSIVE Day 1. Fri ₹ 12.35 cr. India biz. Exceptional word of mouth. Biz should multiply over the weekend.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2016
एयरलिफ्ट के डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन हैं। फिल्म में निमरत कौर और पूरब कोहली ने भी काम किया है। ‘एयरलिफ्ट’ और एकता कपूर की एडल्ट कॉमेडी ‘क्या कूल हैं हम 3’ एक ही दिन रिलीज हुई है।