रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। रणवीर सिंह से लेकर अक्षय खन्ना, माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन तक, सभी कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। अनुपम खेर ने भी ‘धुरंधर’ की कास्ट को बधाई देते हुए अपनी राय शेयर की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में फिल्म ‘धुरंधर’ को “भारतीय सिनेमा की एक बड़ी उपलब्धि” बताया है।

वीडियो में दिग्गज अभिनेता ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहना चाहिए या नहीं… मैंने आदित्य को फोन पर कहा, ‘माता चढ़ गई है क्या? इतनी कमाल की फिल्म बनाई है!’ तो बहुत हंसे वो। कभी-कभी कोई ऐसी फिल्म बनाता है तो बहुत गर्व महसूस होता है। रणवीर सिंह ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने उस खामोशी को बहुत खूबसूरती से निभाया है।”

इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, “भारत की फिल्म। मैंने सोमवार रात धुरंधर देखी और तुरंत यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। मैंने इसे पोस्ट नहीं किया क्योंकि उसी रात हमारी फिल्म तन्वी द ग्रेट ने दो अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट स्क्रीनप्ले) जीते थे, इसलिए मैं पहले आप सभी के साथ यह खुशखबरी शेयर करना चाहता था। लेकिन यहां मेरा रोमांचक, कभी धीमा, और कहीं-कहीं फिल्म की प्रतिभा को व्यक्त करने के लिए सही शब्द ढूंढने की कोशिश करता हुआ वीडियो है! जिन लोगों का मैं जिक्र करना भूल गया, उनमें मेरे दोस्त राकेश बेदी और अर्जुन रामपाल शामिल हैं। दोनों ही बेहतरीन हैं! इस जांबाज, बेखौफ, दिलदार और धुरंधर फिल्म के लिए आदित्य धर को धन्यवाद! यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए भी एक जीत है! यह उन गुमनाम और बेनाम भारतीयों की कहानी है जो हमारे लिए लगातार अपनी जान जोखिम में डालते हैं! जय हो! जय हिंद!”

यह भी पढ़ें: ‘इसकी राजनीति से…’, ‘धुरंधर’ पर छिड़ी बहस के बीच बोले ऋतिक रोशन, बताया क्या नहीं आया पसंद

अनुपम खेर ने फिल्म की सशक्त कहानी और उन गुमनाम नायकों के चित्रण की सराहना की, जो “हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले गुमनाम भारतीयों” से लड़ते हैं। अभिनेता ने ये भी बताया कि ‘धुरंधर’ टाइटल मूल रूप से दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक का था, और फिल्म की शुरुआत में इसका उल्लेख देखकर उन्हें खुशी हुई। अनुपम खेर के अनुसार, फिल्म के डायलॉग दमदार हैं और कलाकारों का अभिनय शानदार है।

यह भी पढ़ें: दृष्टिकोण: धुरंधर को टारगेट करने वालों को पहले आईना देखना चाहिए

स्मृति ईरानी ने भी की तारीफ

अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ स्मृति ईरानी ने भी फिल्म के बारे में अपने विचार शेयर किए। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में स्मृति ने लिखा, “अगर आपने किसी शहीद सैनिक की पत्नी की आंखों में आंखें डालकर उसे श्मशान घाट तक पहुंचाया है, अगर आपने जम्मू के जगती कैंप का दौरा किया है, अगर आपने श्रीनगर में शारिका देवी के सुनसान मंदिर परिसर को देखा है, अगर आप संसद पर हमले के दौरान ड्यूटी पर तैनात लोगों से मिले हैं या आपके परिवार के सदस्य 26/11 मुंबई हमले में बच गए हैं, तो धुरंधर में कुछ भी ऐसा नहीं है जिससे आपको आक्रोश हो-आखिरकार, यह सिर्फ एक फिल्म है।” इसके अलावा उन्होंने आदित्य धर के साथ-साथ फिल्म के कलाकारों की भी तारीफ की।