लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने उत्तर प्रदेश और बिहार की राजनीति पर गाना बनाने के बाद अब मध्यप्रदेश पर गीत बनाया है। उन्होंने एमपी में हुए पेशाब कांड का जिक्र करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। नेहा ने अपने गीत को ट्विटर पर साझा किया है, जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

नेहा के गीत के बोल हैं,”घोटाला की भरमार बा, एक, दू ओ नहीं, भैया सैकड़ों हजार बा। एमपी में का बा,एमपी में का बा, अरे बीजेपी के नेतुआ तो झाड़त रुआब बा, आदिवासी के कपाल पर करत पेशाब बा। का बा, एमपी में का बा। अरे एमपी वाले मामा के करतूत निराला बा, अरे महाकाल, अरे पटवारी, व्यापम घोटाला बा। एमपी में का बा। अरे भाजना बैरोजगार बा, 16 माह से सड़क पर बैठे एमपी के होनहार बा। एमपी में का बा।”

“लाडली बहना शिक्षा मांगे, मांगे रोजगार बा, एक हजार के कोड़ी बाटत मामा के परिवार बा, का बा, एमपी में का बा। कर्जा में सरकार बा, बढ़त भ्रष्टाचार बा, आदिवासी के सिर पर लटकत मामा की तलवार बा, का बा, एमपी में का बा। एक ओर मामा कंस, रहेले, दूसर मामा सकूनी रहले, कलयुग में तीसर आया मामा के अवतार बा, एमपी में का बा।”

आपको बता दें कि आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब वाली घटना को लेकर नेहा सिंह ने कुछ पोस्ट किए थे। जिन्हें लेकर उनकी मुसीबत बढ़ गई। नेहा सिंह राठौर पर ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर आरएसएस व अन्य समुदाय के बीच वैमनस्यता की भावनाएं पैदा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। अब ‘एमपी में का बा’ गाने पर भी नेहा का विरोध हो रहा है।

एमपी के सीहोर में महिला मोर्चा नेहा के खिलाफ हो गया है। अपने गीत में नेहा ने एमपी के मुख्यमंत्री के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया है, उन्हें लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री को आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित करने पर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि नेहा अक्सर अपने बयान और गीतों को लेकर विवादों में रहती हैं। इससे पहले वह यूपी सरकार और बिहार सरकार पर अपने गीत के जरिए निशाना साध चुकी हैं। जिसके कारण उनपर कानूनी कार्रवाई भी हुई। बावजूद इसके वह हमेशा अपनी बात खुलकर सामने रखती हैं।