उर्वशी रौतेला बॉलीवुड का एक जाना माना नाम हैं। वो भले ही फिल्मों में ज्यादा नजर ना आती हों लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में वो काफी एक्टिव रहती हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स इन दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट के कैप्शन की वजह से चर्चा में हैं और लोग उनके पोस्ट और कैप्शन को सीधा इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से जोड़कर देखते हैं।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी शेर-ओ-शायरी को लेकर उन्हें ट्रोल भी करते हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने सिंदूर और मंगलसूत्र के साथ फोटो शेयर की थीं। अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए करवा चौथ की बधाई दी है।
उर्वशी रौतेला ने दी करवा चौथ की बधाई
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह सफेद रंग का स्किनी टाइट टॉप और लाल कलर की स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। इसी के साथ बालों में उन्होंने स्कर्ट से मैंच करते हुए हेयर बैंड लगाया हुआ है। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने एडवांस में हैपी करवा चौथ की बधाई दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘चंद्रमा की रोशनी से खुशियों और शांति की बहार आए। करवा चौथ की अग्रिम शुभकामनाएं।’
एक्ट्रेस के पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
उर्वशी के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उर्वशी जैसी प्यार में पागल लड़की तो मैं भी डिजर्व करता हूं।’एक यूजर ने लिखा कि ‘ऋषभ पंत के लिए रखा है शायद।’कैलाश नाम के यूजर ने लिखा कि सेल्फ रिस्पेक्ट की क्यों वाट लगा रही हो। एक यूजर ने लिखा ओह करवा चौथ दीदी अब तो रहा नहीं जा रहा हैं, ये सब छोड़ो ये बताओ दर्द शायरी नहीं लिखी।
रिया नाम की यूजर ने लिखा कि बहन वर्ल्ड कप हो जाने दो,मैं आपसे वादा करती हूं, आपकी शादी में करवाऊंगी, बस एक महीना रुक जाओ, फिर मना लेना करवा चौथ। एक यूजर ने लिखा कि बस कर, भाई को ध्यान देने दे क्रिकेट पर। ऋचा नाम की यूजर ने लिखा कि आप भी करवा चौथ का व्रत रखोगी? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उर्वशी और ऋषभ पंत ने एक दूसरे को साल 2018 में डेट करना शुरू किया था, लेकिन दोनों का रिश्ता जल्द ही टूट गया था। हाल ही में दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर काफी सुर्खियों में रहा था।
