‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर विवाद जारी है और कुछ राज्यों में इसका प्रदर्शन नहीं हो पा रहा है। यह विवाद अभी थमा ही नहीं था कि अब एक और नई फिल्म पर विवाद शुरू हो गया है। यह फिल्म है ‘द क्रिएटर सृजनहार’।

इस फल्म को लेकर बीते काफी समय से विरोध जारी है। गुजरात में अहमदाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म की रिलीज से पहले मल्टीप्लेक्स में पहुंचकर विरोध किया। बजरंग दल ने फिल्म रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी है। बजरंग दल का आरोप गै कि यह फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है।

रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी फिल्म

‘द क्रिएटर सृजनहार’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म का ट्रेलर 11 मई को रिलीज किया गया है। ट्रेलर दिल्ली के कनॉट प्लेस के पीवीआर सिनेमाहॉल में पूरी कास्ट की मौजूदगी में रिलीज हुआ। वहीं यह फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

रिलीज से एक दिन पहले अहमदाबाद के मल्टीप्लेक्स के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ता एकट्ठा हुए और जय श्री राम के नारे लगाते नजर आए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि वे हिंदू धर्म के बचाव के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कार्यकर्ता भगवा रंग का गम्छा लिए हुए हैं और जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं साथ ही इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

विवाद पर फिल्म निर्माता ने दी सफाई

फिल्म पर हो रहे विवाद पर सफाई देते हुए फिल्म निर्माता राजेश गुरुजी ने कहा कि ‘हमने फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की है कि दुनिया बदल सकती है। मैं किन्हीं धमकियों से नहीं डरता, उन्हें अपने धर्म से प्यार है और मैं इसमे कुछ नहीं कर सकता। मैं सभी धर्म के मानने वालों से अपील करता हूं कि वह धर्म के नाम पर दंगा-फसाद और हिंसा ना करें। धर्म के बचाने के नाम पर एक व्यक्ति को क्यों मारना? उसकी जगह धर्म को मारकर व्यक्ति को बचाना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या आप चाहते हैं कि आप अपने परिवार को खो दें।’

फिल्म की कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अभिनेता रजा मुराद, दयांनद शेट्‌टी और श्रुति पंवार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रवीण हिंगोनिया ने किया है। यह फिल्म देशभर के 250 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज होगी।