तमिलनाडु में 13 जुलाई को डायरेक्टर पा. रंजीत की फिल्म ‘आर्या’ की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए स्टंटमेंट एसएम राजू की दर्दनाक मौत हो गई। अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टुवन’ के एक हाई-रिस्क वाले कार पलटने वाले सीन को शूट करते हुए स्टंटमैन की जान चली गई थी। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। हर कोई इस दर्दनाक हादसे से काफी दुखी है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी जान रिस्क में रखकर स्टंट करने वाले स्टंटमैन और स्टंट वुमन का बीमा कराया है।
अक्षय कुमार ने पूरे भारत के लगभग 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन के जीवन का लाइफ इंश्योरेंस कराया है। अक्षय कुमार की इस पहल में एक्शन क्रू मेंबर्स को हेल्थ ऍऔर एक्सीडेंट इंश्योरंस करवाया है। अक्षय के इस बड़े कदम के लिए ‘गुंजन सक्सेना’, ‘अंतिम’, ‘ओएमजी 2’ और अपकमिंग मूवी ‘धड़क 2’ और ‘जिगरा’ जैसी फिल्मों के स्टंट प्रोफेशनल विक्रम सिंह दहिया ने उनकी बहुत तारीफ की है।
विक्रम सिंह ने कहा, “अक्षय सर की बदौलत बॉलीवुड में लगभग 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्य अब बीमा के दायरे में हैं। पॉलिसी में 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट है। चाहे चोट सेट पर हो या सेट के बाहर।”
आपको बता दें कि स्टंटमैन राजू की मौत के विजुअस सामने आए थे। जिनमें राजू तेज रफ्तार से कार चलाते हुए नजर आ रहे थे, तभी अचानक अचानक पलट जाती है और टूटकर बिखर जाती है। वहां मौजूद क्रू मेंबर्स की टीम पहले कुछ समझ नहीं पाती और फिर अचानक सब दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचते हैं।टीम के सदस्य क्षतिग्रस्त मलबे की ओर दौड़ते हुए राजू को बाहर निकालते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन उन्हें पता चलता है कि उनकी मौत हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…