फिल्म निर्माता शूजित सरकार, जो अपनी फिल्मों के लिए अक्सर क्रिटिक से प्रशंसा बटोरते रहे हैं, इन दिन अपनी अभिषेक बच्चन स्टारर ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म ‘पीकू’ को लोगों ने खूब पसंद किया था और इसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन के साथ इरफान खान थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका निधन कैंसर से हुआ था और अब शूजित सरकार ने बताया है कि वो दिमागी तौर पर इस घातक बीमारी से लड़ नहीं पाए।
ईटाइम्स के साथ खास बातचीत में शुजित सरकार ने अपनी फिल्में, स्क्रीन पर उन फिल्मों को लाने में आने वाली परेशानी, अपने नजरिए और दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बारे में बात की। उनसे सवाल किया गया कि अगर डॉक्टर कहे कि उनके पास जीने के लिए 100 दिन हैं तो आप क्या करेंगे? इस सवाल पर उन्होंने इरफान का जिक्र किया।
शुजित सरकार ने कहा, “मेरे एक दोस्त के साथ ये हुआ था, लेकिन इससे वो टूटा नहीं। जब इरफान के कैंसर का पता चला था, मैं उससे अक्सर बात करता था। हालांकि वो मेंटली इससे लड़ नहीं पाया। दूसरी तरफ मेरे दोस्त ने हार नहीं मानी। मैंने इरफान के निधन के बाद यह फिल्म बनाने का फैसला किया, उन लोगों के लिए जो ऐसी परिस्थितियों में मानसिक रूप से संघर्ष करते हैं। यह विशेष रूप से इरफान के बारे में नहीं है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य चुनौती का सामना करने वाले किसी भी व्यक्ति के बारे में है। मेरे दोस्त को 100 दिन दिए गए थे लेकिन अब वह 10,842 दिन जी चुका है।
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को मिल रहे स्लो रिस्पॉन्स के बारे में शुजित ने कहा कि फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन जिन लोगों ने फिल्म देखी उन्होंने उन्हें मैसेज भेजे और कहा फिल्म एक्सपीरियंस करने लायक है। रिव्यू काफी दिलचस्प है। मैं चाहता हूं कि लोग अंदर जाएं और इस फिल्म का अनुभव लें। हालांकि, लोगों की सिनेमाघरों में जाने की आदत छूट गई है, और यह स्पष्ट है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म आगे बढ़ेगी। मेरी पीआर और मीडिया टीम ने मुझे बताया कि यह एक ऐसी फिल्म है जो मौखिक प्रचार के माध्यम से आगे बढ़ेगी।”
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ 22 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिला। इसका रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…