सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड करने के बाद कई सेलेब्स ने भी अपने अपने दिल की बातें सोशल मीडिया पर रखी थीं। डिप्रेशन को लेकर सोशल मीडिया पर इस बीच खूब चर्चा होने लगी। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से लेकर टीवी स्टार रोनित रॉय (Ronit Roy) तक ने डिप्रेशन के बारे में वीडियो बनाए। वहीं अब 80 और 90 के दशक के सुपरहिट सिंगर उदित नारायण ने भी एक बड़ा खुलासा किया है।
उदित नारायण ने बताया कि वह 22 साल तक धमकियां झेलते रहे हैं जिससे कि वह डिप्रेशन में रहे। इस बीच कई बार ऐसा भी हुआ जब उन्हें आत्महत्या करने का खयाल आया हो। उदित नारायण ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में की थी। उस साल 5 जुलाई को उन्होंने पहली फिल्म में काम किया था और अपनी मधुर आवाज दी थी।
फिल्म थी-उन्नीस बीस जिसमें राजेश रोशन का म्यूजिक था। ऐसे में अब उदित नारायण को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 40 साल हो जाएंगे। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक उदित नारायण ने बताया कि- ‘फिल्म कुछ कुछ होता है के बाद एक अलग स्ट्रगल जीवन में शुरू हुआ। मुझे धमकियों भरे कॉल्सस आ रहे थे। मुझे कहा जा रहा था कि बहुत हवा में उड़ने लगे हो। इस बीच मुझपर दबाब बनाया गया कि काम छोड़ दो। एक ग्रुप था जिसने मेरे नाम की सुपारी दे रखी थी। वह लोग नहीं चाहते थे कि मैं इंडस्ट्री में काम करूं। वह इंसिक्योर थे। मुंबई क्राइम ब्रांच ने मेरी बहुत मदद की। भला हो उनका।’
उन्होंने आगे बताया कि- ‘एक बार तो ऐसा भी हुआ जब कुछ लोग लखनऊ से मेरे नाम की सुपारी लेकर निकल पड़े थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें धर लिया। ऐसा ही एक बार फिर हुआ जब मुझ पर हमला किया जाने वाला था। साल 1998 से लेकर 2019 तक मैं इसी डर में जीता रहा। कुछ कुछ महीनों में धमकी भरे फोन आते ही रहते थे। गाली गलौच तो आम ही होती थी उसमें जान से मारने तक की धमकी दी जाती थी।’
सिंगर उदित नारायण के इस खुलासे के बाद से ही फैंस रिएक्ट कर रहे हैं कि ये मामले अब खुलकर सामने आ रहे हैं। तो कई लोग हैरानी जता रहे हैं। एक ने कहा- हम कितने महत्वपूर्ण लोगों को खो सकते थे इस बीच , शुक्र है भगवान का। तो किसी ने कहा- डिप्रेशन से लड़ो और ऐसे लोगों का सामना करो।
