आरती सक्सेना

पठान फिल्म के प्रदर्शन के दौरान भरी सभा में अभिनेता शाहरुख खान ने एक सशक्त संवाद किया था, ‘कुर्सी की पेटियां बांध लो मौसम बदलने वाला है’। हालांकि यह शाहरुख खान के द्वारा बोला गया संवाद था,लेकिन पठान की एक हजार करोड़ की कमाई के साथ मिली सफलता के बाद फिल्मी दुनिया वालों का मौसम सचमुच बदल गया है।

ऐसे में कहना गलत ना होगा की 2023 हिंदी फिल्म उद्योग के लिए खास तौर पर बहुत अच्छा साल साबित हुआ है। जबकि 2022 में पिटी फिल्मों की लंबी कतार के साथ कुछ ही फिल्में सफल हुई थीं, जिन फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी जैसे द कश्मीर फाइल्स, गंगूबाई काठियावाड़ी, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2, आर माधवन की राकेट्री द नंबी इफेक्ट, जुग जुग जियो, और ब्रह्मास्त्र ने बाक्स आफिस पर अच्छी कमाई की थी।

2022 में जहां पूरे साल में 3041.739 हजार करोड़ के करीब कारोबार किया, वहीं 2023 में 6 महीने में फिल्म उद्योग ने अब तक 3053 हजार करोड़ का कारोबार किया है। लेकिन 2023 में अभी भी 3 महीने बाकी है और इन तीन महीनों में कई ऐसी फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं जो बाक्स आफिस पर धमाल मचाने के लिए काफी है। एक नजर….

शाहरुख खान की पठान के बाद जवान ने बाक्स आफिस के सारे कीर्तिमान तोड़ दिए हैं और एक हफ्ते में कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने भी एक हफ्ते के अंदर 500 करोड़ तक का कारोबार करके नया कीर्तिमान बना लिया है। इसके साथ ही आयुष्मान खुराना की छोटे बजट की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार करके एक कीर्तिमान बना लिया है।

इसके अलावा 2023 में प्रदर्शित हुई अन्य हिट फिल्में जैसे तू झूठी में मक्कार, दसरा, राकी और रानी की प्रेम कहानी, आदि फिल्मों ने बाक्स आफिस पर बड़ी सफलता हासिल की है। करीबन 4 से 5 साल पहले जहां दर्शक थिएटर में आने को तैयार नहीं थे, सिनेमा हाल के मालिकों द्वारा कई सारे जतन करने, टिकट की बिक्री लगाने के बावजूद सिनेमा हाल खाली पड़े थे। वहीं आज वही दर्शक 300 से लेकर 500 तक का टिकट लेकर भी फिल्म देखने को तैयार हैं।

2023 में कई ऐसी फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं जिससे 500 से 1000 करोड़ की कमाई की उम्मीदें हैं। जैसे के शाहरुख खान की राजू हिरानी निर्देशित फिल्म डंकी जो की 100 करोड़ के बजट में बन रही है उस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि वह जवान से ज्यादा अच्छी कमाई करेगी। और कम से कम हजार करोड़ का कारोबार तो करेगी ही। यह फिल्म साल के आखिर में 22 दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली है।

इसके अलावा सितंबर में फुकरे 3 प्रदर्शित हो रही है जिसकी सफलता की उम्मीदें सभी को है। साथ ही विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन’ सितंबर में प्रदर्शित हो रही है। अक्तूबर में सनी देओल के बेटे राजवीर देओल सूरज बड़जात्या निर्मित फिल्म दोनों प्रदर्शित हो रही है, एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही बोल्ड फिल्म थैंक यू फार कमिंग, लियो ,कंगना रनौत की तेजस, टाइगर श्राफ की गणपत, और दिव्या खोसला की यारियां 2 प्रदर्शित हो रही है।

नवंबर के महीने में प्रभास अभिनीत सालार, सलमान खान अभिनीत टाइगर 3 और कंगना अभिनीत इमरजेंसी प्रदर्शित हो रही है। दिसंबर के महीने में विक्की कौशल की सेम बहादुर , सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा, कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस, रणबीर कपूर की एनिमल प्रदर्शित होने जा रही है। 22 दिसंबर को शाहरुख खान की डंकी प्रदर्शित हो रही है। इनमें से कई फिल्में ऐसी हैं जिससे निर्माताओं को अच्छी कमाई की उम्मीदें हैं। जैसे डंकी, मैरी क्रिसमस, सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा, कंगना रनौत की तेजस, सलमान खान की टाइगर 3, प्रभास की सालार आदि।

इसके अलावा 2024 में भी कई सारी बड़ी फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं जैसे प्रोजेक्ट के, पुष्पा 2, इंडियन 2, बड़े मियां छोटे मियां, फाइटर, एनिमल आदि । जिनके प्रदर्शन के बाद फिल्म उद्योग के आर्थिक तौर पर हालात सुधरने की उम्मीद है। ऐसे में कहना गलत ना होगा कि भले ही फिल्मों की स्थिति फिलहाल बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। लेकिन आने वाले समय में फिल्म उद्योग आर्थिक तौर पर काफी हद तक सुधर जाएगा।