‘वीरे दी वेडिंग’ 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की स्टार सोनम कपूर, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तालसानिया रिलीज की घोषणा के बाद से ही चर्चा में हैं। करीना कपूर मां बनने के बाद एक बार फिर से फिल्म जगत में वापसी करने जा रही हैं। फिल्म का पहला गाना तारीफां दर्शकों को खासा पसंद आया, यही कारण है कि जल्द ही वह चार्ट में सबसे ऊपर आ गया था। गाने में करीना कपूर खान मस्ती से झूमते हुए तारीफां स्टेप करते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं उनके पति सैफ अली खान ने गाने को देखकर ऐसा रिएक्शन दिया है जिसे करीना सार्वजनिक रूप से नहीं बता सकती हैं।
‘वीरे दी वेडिंग’ के म्यूजिक लॉन्च के मौके पर जब करीना कपूर खान से सवाल किया गया कि गाने को देखकर सैफ अली खान ने क्या रिएक्शन दिया तो करीना पहले तो हंसने लगीं उसके बाद कहा कि सैफ ने जो बोला मैं वह पब्लिकली नहीं बोल सकती। करीना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। जब यही सवाल सोनम कपूर से किया गया तो सोनम ने कहा कि आनंद ने गाने को देखकर बोला कि बेबी तुम बहुत हॉट लग रही हो। फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के लीड एक्टर की बात करें तो फिल्म में सुमित व्यास लीड रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला था। फिल्म की पूरी जिम्मेदारी एक्ट्रेसेस के कंधों पर ही हैं। सोनम कपूर की शादी के बाद उनकी पहली फिल्म रिलीज होगी।
सोनम कपूर आनंद आहूजा के साथ 8 मई को शादी के बंधन में बंधी थीं। शादी वाले दिन ही सोनम और आनंद ने मुंबई के फाइव स्टार होटल द लीला में एक ग्रैंड रिस्पेशन को होस्ट किया था। सोनम की इस पार्टी में करीना कपूर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, वरुण धवन समेत कई दिग्गज सेलेब्स शामिल हुए थे।