Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को लेकर चल रहा मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब स्टैंड अप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी भी सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उनके खिलाफ भी अब शिकायत दर्ज हो गई है। कॉमेडियन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है।
दरअसल, अमिता सचदेव नाम की एक वकील ने दिल्ली पुलिस को ई-मेल भेजा है और मुनव्वर फारूकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कॉमेडियन पर अश्लीलता फैलाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। साथ ही उनके शो को भी बैन करने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
अमिता ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट कर है और इस शिकायत की जानकारी दी है। अमिता ने लिखा कि मुनव्वर के खिलाफ शिकायत दर्ज। मैंने आदतन अपराधी मुनव्वर फारूकी के खिलाफ उनके शो ‘हफ्ता वसूली’, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया है उसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई है।
इसके आगे उन्होंने बताया कि हमने भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 353 के तहत शिकायत की मांग की है। साथ ही अश्लीलता को बढ़ावा देने, कई धर्मों का अपमान करने, कल्चरल वैल्यूज का मजाक उड़ाना और युवाओं के दिमाग में गंध भरने से जुड़ीं आईटी की धाराएं लगाने की भी मांग की है।
लास्ट में वकील अमिता ने शेयर किया कि यह शिकायत ईमेल के जरिए से भेजी गई है और सोमवार को इसे फिजिकली रूप से सबमिट करेंगी और स्पीड-पोस्ट भी किया जाएगा। अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो मैं न्याय सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगी।
यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट
ये पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर इस पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बहुत अच्छा किया। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि उनका शो भी बैन होना चाहिए। बता दें कि इस मामले में अभी तक स्टैंड अप कॉमेडियन की तरफ से या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब मुनव्वर फारूकी विवादों में घिरे हो। इससे पहले भी वह कई बार चर्चाओं में आ चुके हैं। बीते साल उन्होंने कोंकणी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्होंने खुद माफी मांगते हुए वीडियो शेयर किया था।