Jammu and Kashmir Pulwama’s Awantipora Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले ने पूरा देश को हिला दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। इस घटना का पूरा देश विरोध कर रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की फिल्म विंग ने शनिवार को म्यूजिक कंपनियों से पाकिस्तानी गायकों के साथ काम न करने के लिए कहा था। ऐसे में मनसे की चेतावनी के बाद टी-सीरीज ने पाकिस्तानी सिंगर्स के गानों को यू-ट्यूब से हटा दिया है।
”एमएनएस चितरपत सेना के प्रमुख अमेय खोपकर ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ”हमने भारतीय संगीत कंपनियों जैसे टी-सीरीज़, सोनी म्यूज़िक, वीनस, टिप्स म्यूज़िक आदि से पाकिस्तानी गायकों के साथ काम न करने के लिए मौखिक रूप से कहा है। इन कंपनियों को इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए या हम अपने अंदाज में कार्रवाई करेंगे।” दरअसल, भूषण कुमार की टी-सीरीज ने राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के साथ दो अलग-अलग सिंगल्स के लिए काम किया था। खोपकर ने दावा ने किया है कि चेतावनी के बाद उन्होंने गानों (कंपनी के यू-ट्यूब चैनल से) को हटा दिया है।
बता दें कि साल 2016 में उरी अटैक के बाद राज ठाकरे की पार्टी ने भारत में काम करने वाले सभी पाकिस्तानी आर्टिस्ट को 48 घंटों के भीतर देश छोड़ने की चेतावनी दी थी। आतंकी हमले के बाद देश के तमाम राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राज ठाकरे ने एक ट्वीट में लिखा, ”इस समय हमें राजनीतिक मतभेद भूलकर एक होना चाहिए।” राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है और बदले की सरकार से अपील की है।
(और ENTERTAINMENT NEWS)


