हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने बताया था कि अपने इलाज के लिए उन्होंने अजय देवगन के पिता ने कहने पर अपना पेशाब पिया था। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि उनके लिए ये नसीहत काम आई थी। उन्हें इस दावे के लिए ट्रोल किया गया। परेश रावल का बयान चर्चा में बना हुआ था कि इसी बीच अब ‘आशिकी’ एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने भी बताया यूरिन पीने के फायदे बताए हैं।

अनु अग्रवाल से पूछा गया कि परेश रावल ने जो यूरिन से इलाज करने वाला दावा किया है, उस पर उनका क्या कहना है। जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा ये कहना है कि ये बहुत लोगों को पता नहीं है, अनदेखी है या पता नहीं कि यूरिन पीना, मूत्र मुद्रा है हठयोग में, जो मैंने भी की है। प्रैक्टिस हमने सब की है और ये बहुत महत्वपूर्ण है। पर इसमें बहुत जरूरी बात याद ये रखने की है कि पूरा मूत्र नहीं पिया जाता, उस मूत्र का कुछ एक हिस्सा होता है सिर्फ जो पिया जाता है, उसको अमृत कहते हैं।”

एंटी एजिंग का काम करता है यूरिन

अनु अग्रवाल ने बताया कि यूरिन एंटी एजिंग में भी मदद करता है। ये त्वचा को रिंकल फ्री करता है। उन्होंने कहा कि हेल्थ के अलावा भी ये एक बेहतरीन चीज है ‘मैंने खुद इस्तेमाल किया हुआ है।’

जब अनु अग्रवाल से कहा गया कि साइंस इस सब चीजों को गलत बताती है तो उन्होंने कहा, “साइंस कितनी पुरानी है? 200 साल, योग कितना पुराना है? 1000 साल से भी पहले, तो किसकी बात सुनेंगे?” एक्ट्रेस ने कहा कि वो योग को सपोर्ट करती हैं।ॉ

इन लोगों ने भी यूरिन पीने को बताया सही

बता दें कि केवल परेश रावल और अनु अग्रवाल ही नहीं, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने भी यूरिन पीने को सही बताया था। उन्होंने कहा था कि वो सुबह लगभग एक कप यूरिन पीते थे। उनके कहने पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार ने भी यूरिन पीना शुरू कर दिया था।

क्या कहते हैं डॉक्टर?

डॉक्टर्स ने कहा है कि मेडिकल साइंस इसे सपोर्ट नहीं करता,  इसकी कोई पुष्टि नहीं है। द लिवर डॉक्टर नाम से मशहूर डॉक्टर Cyriac Abby Philips ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्स पर उन्होंने लिखा, “किसी के कहने पर अपना या किसी दूसरे का यूरिन ना पिए क्योंकि एक बॉलीवुड एक्टर ऐसा कह रहा है। इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि पेशाब पीने से कोई स्वास्थ्य लाभ होता है।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…