6 मई, मंगलवार आधी रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया और पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया। उन्होंने इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। अब भारत ने पाकिस्तान पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने हाल ही में यह जानकारी दी है कि ओटीटी पर पाकिस्तान का कोई भी कंटेंट नहीं दिखाया जाएगा।
एएनआई ने इससे जुड़ा एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें लिखा गया कि भारत में चलने वाले सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को यह सलाह दी जाती है कि वह पाकिस्तान की वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें। फिर चाहे वे सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध हों या किसी और तरह से, जो पाकिस्तान में बने हैं।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम
बता दें कि मंत्रालय ने यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि हाल ही में भारत में हुए आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान से लिंक पाए गए हैं। जैसे: 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें कई भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई।
इसलिए, राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने सभी OTT और मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सलाह दी है कि वे पाकिस्तान से जुड़े सभी वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट आदि को तुरंत बंद करें, चाहे वह फ्री हो या सब्सक्रिप्शन के तहत हो।
साथ ही इसमें यह भी कहा गया कि एडवाइजरी में सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 का हवाला देते हुए यह भी कहा गया है कि प्रकाशकों और मध्यस्थों को सावधानी बरतनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी ऐसा कंटेंट न दिखाया जाए, जो भारत की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था को खतरे में डाले या विदेशी देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों को नुकसान पहुंचाए।
‘कब तक चलेगी ये मूक ड्रिल?’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर भड़के लोग