तमाम बॉलीवुड फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों के लिए विदेश जाकर खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग करते हैं। वैसे ही हॉलीवुड मूवीज से लेकर कई विदेशी फिल्मों को भी भारत में शूट किया जाता है। हाल ही में रूसी-भारतीय फिल्म Gems को भारत में शूट किया गया। इसकी ज्यादातर शूटिंग प्यार की निशानी ताजमहल के आसपास हुई।

ये पहली रूसी-भारतीय फिल्म है, जिसे पैन अटलांटिक स्टूडियो और इंडियन कंपनी करटीना एंटरटेनमेंट, संस्कृति मंत्रालय और Center for Civil and Social Initiatives of Ugra, NFDC के सहयोग से बनाया गया है। यह रूस की पहली फिल्म है जिसे आधिकारिक को-प्रोडक्शन सर्टिफिकेट मिला है और इसकी शूटिंग भारत में पूरी हुई है। ये फिल्म अक्टूबर-नवंबर में रिलीज होगी।

फिल्म का डायरेक्शन टीना बारकालाया ने किया है और इसका निर्माण रूसी प्रोड्यूसर फिलिपोवा एकाटेरिना ने इंडियन प्रोड्यूसर सर्फराज आलम सफू के साथ मिलकर किया। फिल्म में स्वेतलाना खोदचेंकोवा और एवगेनी त्सिगानोव लीड रोल में हैं। फिल्म में भारत की कला और खूबसूरती का भरपूर प्रदर्शन होने वाला है।

ये फिल्में भी भारत में हो चुकी हैं शूट

मिलियन डॉसर आर्म

ये साल 2014 में आई अमेरिकी बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसके कई हिस्सों को मुंबई में शूट किया गया था। इसके साथ ही फिल्म का म्यूजिक भी भारत की शान ए.आर.रहमान ने दिया था।

द हंड्रेड-फूट जर्नी

साल 2014 में आई ये फिल्म कॉमेडी-ड्रामा है, जिसका निर्देशन लासे हॉलस्ट्रॉम ने किया था। ये फिल्म एक परिवार की कहानी पर आधारित है, जो मुंबई से यूरोप चला जाता है। इस फिल्म में जूही चावला और ओम पुरी जैसे सितारे भी हैं और इसकी कहानी इंडिया से शुरू होती है।

द दार्जिलिंग लिमिटेड

द दार्जिलिंग लिमिटेड एक इंग्लिश फिल्म है, जिसकी कहानी भारत और विदेश दोनों पर आधारित है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में हुई है। फिल्म में इरफान खान ने भी अहम किरदार निभाया है।

लाइफ ऑफ पाई

ये एक ऐसे युवा की कहानी है जो एक समुद्री आपदा में बच गया है और फिर एक टापू पर उसकी दोस्ती टाइगर से होती है। फिल्म की शूटिंग पुडुचेरी और केरल सहित भारत की विभिन्न जगहों पर की गई है। फिल्म में इरफान खान और तब्बू ने अहम भूमिका निभाई थी।

मिशन इंपॉसिबल

इस कल्ट एक्शन स्पाई सीरीज़ के चौथे पार्ट के कई सीन मुंबई की गलियों में फिल्माये गए हैं। ये हॉलीवुड फ़िल्म मिशन: इम्पॉसिबल साल 2011 में आई थी