नेहा सिंह राठौर आए दिन प्रधानमंत्री को लेकर ट्वीट करती हैं और देश में चल रहे मुद्दों पर कटाक्ष करती हैं। बिहार चुनाव को लेकर भी वो लगातार पीएम के खिलाफ ट्वीट कर रही थीं, जिसके कारण उनपर एफाआईआर भी दर्ज हुई थी। नेहा ने उस एफआईआर को रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है। अब ये बड़ा झटका मिलने के बाद लोक गायिका ने एक और ट्वीट किया है और कहा है कि अगर पीएम मोदी अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

नेहा ने ट्वीट में लिखा, “नरेंद्र मोदी देश नहीं हैं। उनकी आलोचना देश की आलोचना नहीं है, जरूरी मुद्दों पर मैं उनकी सौ बार आलोचना करूंगी और उनको सुनना पड़ेगा…सहना पड़ेगा। अगर वो अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते तो उन्हें या तो कुर्सी छोड़ देनी चाहिए या फिर ख़ुद को तानाशाह घोषित कर देना चाहिए।”

नेहा के ट्वीट पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “यही तो बात है कि ये सरकार जनता के मन मष्तिष्क में घुसाना चाहती है कि नरेंद्र मोदी देश है, मोदी की आलोचना देश की आलोचना है। तानाशाह यही करते हैं। याद रखो प्रधानमंत्री देश का, जनता का नौकर होता है मालिक नहीं। इलाहाबाद हाईकोर्ट वाला मामला आज नहीं तो कल खारिज हो जाएगा, कोई दम नहीं है।”

नेहा सिंह राठौर ने जीएसटी बचत उत्सव को लेकर भी कटाक्ष किया है। दो अलग-अलग ट्वीट करते हुए नेहा ने लिखा, “GST बचत उत्सव अगर अब शुरू हो रहा है तो क्या अब तक सरकार GST लूट महोत्सव चला रही थी?” अन्य ट्वीट में नेहा ने लिखा, “वोट लगा कटने तो GST लगा घटने।”

यह भी पढ़ें: ‘जाओ और अपना चेकअप करवाओ’, जुबीन गर्ग के निधन के बाद अनु मलिक ने किया दावा, बोले- बार-बार बेहोश हो जाते थे

आपको बता दें कि कोर्ट ने ना केवल नेहा सिंह राठौर की याचिका खारिज की है, बल्कि उन्हें 26 सितंबर को जांच अधिकारी के सामने पेश होने और पुलिस रिपोर्ट दाखिल होने तक जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…