दिव्या भारती ने बॉलीवुड को केवल अपनी जिंदगी के तीन साल दिए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन उनकी याद आज 30 साल बाद भी सभी के दिलों में बसी है। दिव्या, जिन्होंने 1990 में तमिल फिल्म नीला पेनी से सिल्वर स्क्रीन पर शुरुआत की। उन्होंने 20 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उनके असामयिक निधन के समय उनके पास आधा दर्जन प्रोजेक्ट थे। साल 1992 पूरी तरह से उनका का था, क्योंकि इस साल उन्होंने दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम, दीवाना और दिल आशना है जैसी फिल्मों में काम किया था, जो हिट हुईं। इसके अलावा कई निर्माता उनके साथ फिल्में बनाने को तैयार थे।
एक इंटरव्यू में दिव्या ने कहा था कि कई लोग उन्हें कह चुके हैं कि वो श्रीदेवी से मिलती-जुलती हैं, ये सुनकर उन्हें काफी खुशी हुई थी। काफी उत्साहित थीं। उनका कहना था कि श्रीदेवी बहुत खूबसूरत है, वो बहुत अच्छी, लंबी और उनसे काफी गोरी भी हैं। 19 साल की उम्र में साल 1993 में दिव्या ने फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला से शादी की। उस वक्त दिव्या फिल्म लाडला से मोहरा तक कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थीं। जिन्हें बाद में रिप्लेसमेंट के साथ फिर से शूट करना पड़ा।
श्रीदेवी को मिला था दिव्या का किरदार: दिव्या के निधन के बाद श्रीदेवी को ही उनकी जगह पर साइन किया गया। बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी भी उसी डायलॉग पर आकर अटकी थीं, जहां पर दिव्या ने गलती की थी। ये बात खुद लाडला फिल्म का हिस्सा रहीं रवीना टंडन ने साझा की थी। रवीना ने मुंबई मिरर को बताया था कि इस फिल्म का पहला शॉट पूरी कास्ट के लिए बेहद इमोशनल था, क्योंकि दिव्या के निधन के बाद श्रीदेवी उनकी जगह शूटिंग कर रही थीं।
पहले दिव्या और 6 महीने बाद श्रीदेवी को बोलना था वही डायलॉग: रवीना ने बताया कि दिव्या, शक्ति कपूर और उन्होंने औरंगाबाद में एक सीन शूट किया था जहां वो उन्हें ऑफिस से बाहर निकाल देती हैं। ये सीन शूट करते समय दिव्या को कई रीटेक लेने पड़े थे। रवीना ने कहा लगभग 6 महीने बाद हमें फिर वही सीन श्रीदेवी के साथ शूट करना पड़ा। ये बहुत अजीब था कि श्रीदेवी भी ठीक उसी डायलॉग पर अटकी थीं, जहां दिव्या दिक्कत हुई थी।
केवल श्रीदेवी ही नहीं इसके बाद रवीना टंडन को भी दिव्या की जगह फिल्म मोहरा में साइन किया गया। इस फिल्म के कुछ सीन दिव्या शूट कर चुकी थीं।