बॉलीवुड एक्टर्स रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में माता-पिता बने हैं। दोनों पैरेंटहुड को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। कपल ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है। रणबीर कपूर ने पिता बनने के अपने अनुभव के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि वह काफी खुश हैं लेकिन उन्हें एक चिंता सताती है।
ब्रूट इंडिया के साथ बातचीत में रणबीर कपूर ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद उनके जीवन में क्या-क्या बदलाव आए। रणबीर को लगने लगा है कि उन्होंने पिता बनने में इतनी देर क्यों की, उन्हें कई साल पहले ही पिता बन जाना चाहिए था। रणबीर ने कहा,”ये वो खुशी है जिसका अनुभव बहुत खास है। मैं सोचता हूं कि मुझे इतना वक्त क्यों लगा? मुझे पहले ही पिता बन जाना चाहिए था”।
सताने लगा ये डर
रणबीर के मन में सवाल आता है कि जब तक उनके बच्चे बड़े होंगे, तब वह उनके साथ खेल पाएंगे या नहीं? इस बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा,”जब मेरे बच्चे 20 के होंगे, तब मैं 60 का हो जाऊंगा। क्या मैं उनके साथ फुटबॉल खेल पाऊंगा? उनके साथ भाग पाऊंगा?”
बेटी के साथ काम को कैसे मैनेज करेंगे एक्टर्स
बेटी को पालने के साथ-साथ अपने और आलिया के काम को लेकर रणबीर ने कहा,”अगर काम की बात करें तो मुझे लगता है कि आलिया और मैं काम के अलावा समय निकालते हैं। वैसे भी मैं इतना काम नहीं करता। मैं साल में 180-200 दिन ही काम करता हूं। वह मुझसे ज्यादा काम करती हैं और मुझसे कई ज्यादा व्यस्त है। लेकिन हम इसे संतुलित करेंगे। जब वह काम करेगी तो शायद मैं ब्रेक लूंगा। जब मैं काम करूंगा, तो वह ब्रेक लेगी।”
रणबीर कपूर ने आगे कहा,”यह हमारे जीवन का बहुत ही रोमांचक समय है। हम कुछ साल पहले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड रहे हैं और फिर हम पति-पत्नी बने और अब हम पैरेंट्स हैं। कल ही हम बात कर रहे थे कि मेरी एक बेटी है। इस बात पर अब भी मुझे यकीन नही होता। जब मैं बेटी शब्द इस्तेमाल करता हूं। मुझे लगता है वाह!”