रणबीर कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। समय-समय पर उनके ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंसेस, खासकर उनकी रोम-कॉम फिल्मों का एक अलग ही फैनबेस है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि यह इस शैली की आखिरी फिल्म होगी। इसके बाद वह रोम-कॉम नहीं करेंगे।
अब मैं बूढ़ा हो रहा हूं
‘रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ के रेड कार्पेट पर रणबीर कपूर ने कहा,”मुझे नहीं पता कि यह शायद मेरी आखिरी रोमांटिक कॉमेडी में से एक होगी क्योंकि मैं बूढ़ा हो रहा हूं।” ये शायद रणबीर के फैंस के लिए दुख की बात है, लेकिन एक्टर ने यही बात कही है।
‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के बाद रणबीर कपूर एक के बाद एक कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। रणबीर कपूर, लव रंजन (Director Luv Ranjan) के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म का टाइटल अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर ‘एनिमल’ नाम का एक और रोमांचक प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं। जहां वह एक ‘ग्रे कैरेक्टर’ निभाएंगे।
फिल्म के बारे में बात करते हुए रणबीर ने बताया कि क्यों वो इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार हुए। एक्टर ने बताया कि उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी। फिल्म की स्क्रिप्ट उनकी कम्फर्ट जोन से बाहर है। वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित लेकिन डरे हुए भी हैं। इस फिल्म में रणबीर नेगेटिव रोल में दिखेंगे। उनके साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
वर्क फ्रंट के अलावा अगर हम रणबीर कपूर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह हाल ही में पिता बने हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घर बेटी का जन्म हुआ है। जिसका नाम उन्होंने ‘राहा’ रखा है। प्रेग्नेंसी से लेकर बेटी के जन्म और नाम तक, रणबीर-आलिया ने अपने फैंस के साथ सब शेयर किया।